कानपुर देहात. कोतवाली अकबरपुर के कस्बे में टैंक की साफ सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां टैंक में 4 मजदूर उतरे थे. जिसमें 3 की दर्दनाक मौत हो गई. ये मजदूर निर्माणाधीन मकान में बने टैंक में उतरे थे. दम घुटने से मौके पर ही तीनों मजदूरों की मौत हुई है. वहीं इस हादसे में 1 मजदूर को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्हैया नगर स्थित मीना बगिया के पास मेवालाल शंखवार के मकान का काम चल रहा है. मकान में शटरिंग लगाई गई थी. शनिवार को ठेकेदार अमन (22) के साथ मुबीन (26), इसरार और सर्वेश शटरिंग खोलने के काम में लगे थे. इस दौरान मकान में करीब 10 फीट नीचे सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए ठेकेदार अमन नीचे उतरा. सीवर टैंक में गैस का रिसाव होने के चलते वह बेहोश होकर गिर गया.
इसे भी पढ़ें : खून से सड़क हुई लाल: कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश हुए मजदूरों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ठेकदार अमन, मोबिन और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, वहीं इसरार की हालत नाजुक बनी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें