पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला से बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां के बच्चे जर्जर स्कूल में पढ़ने को मजबूर हैं। लापरवाही का आलम यह है कि अब बच्चों ने प्रशासन से उम्मीद ही छोड़ दी और नए भवन के लिए गुहार लगाते हुए गणेश जी को आवेदन दिया है।

दरअसल, मंडला के तलैया टोला प्राथमिक स्कूल में बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल तो है लेकिन उसकी हालत बेहद खराब है। भवन ऐसी जर्जर अवस्था में है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल मे दो दर्जन से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं। मजबूरन बच्चो को गांव के रंग मंच मे जगह मिली लेकिन वे कुछ महीनों तक ही उस छत के नीचे पढ़ पाए क्योंकि अब यह छत या रंग मंच गणेश जी का हो गया।


जिसके बाद बच्चों को गणेश पंडाल मे ही रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। वहीं शिक्षक तखत पर बैठाकर गणपति की प्रतिमा के सामने उन्हें शिक्षा दे रहे हैं। स्कूली बच्चों का कहना है कि सभी समस्याओं की जानकारी प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियो को दी गई। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।


शिक्षक संतोष सोनी ने कहा कि भगवान गणेश हमारे सामने हैं। आज हमारे बच्चों ने रिद्धि सिद्धि के दाता को अपने हाथों से लिखा आवेदन दिया है कि कहीं भगवान हमारी समस्या सुन ले।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें