राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी में सत्ता और संगठन में नियुक्ति की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज राजधानी भोपाल में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बीएल संतोष की भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात होगी।

आज रविवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भोपाल में रहेंगे। बताया जा रहा है कि बीएल संतोष की भाजपा के प्रमुख नेताओं से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात हो सकती है। जिससे सत्ता और संगठन में नियुक्ति की सुगबुगाहट तेज हो गई है। गौरतलब है कि एमपी में जल्द ही हेमंत खंडेलवाल की टीम का गठन होगा। साथ ही सरकार में निगम मंडल, प्राधिकरण और बोर्ड में राजनैतिक नियुक्तियां भी होंगी।

ये भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री निवास में अनौपचारिक बैठक: CM डॉ मोहन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री रहे मौजूद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री निवास में हुई थी अनौपचारिक बैठक

आपको बता दें कि 20 अगस्त (बुधवार) को मुख्यमंत्री निवास में अनौपचारिक बैठक हुई थी। यह मीटिंग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की उपस्थिति में हुई। जिसमें मध्‍यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में जिला और प्रदेश संगठन में नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि संगठनात्मक नियुक्तियां जल्द से जल्द करने को लेकर नेताओं के बीच विमर्श हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H