Manmohan Tiwari on Operation Sindoor: चंडीगढ़. कांग्रेस सांसद मनमोहन तिवारी ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई बहस में शामिल न किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें न तो कोई शिकायत है और न ही कोई पछतावा. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में तिवारी ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल में 100 सदस्य हैं, जिनमें से कई लोग इस मुद्दे पर बोलना चाहते थे. उन्होंने कहा, “मैं भी उनमें से एक था, लेकिन पार्टी ने शायद यह तय किया कि कोई अन्य सदस्य मुझसे बेहतर तरीके से पार्टी का पक्ष रख सकता है. मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है.”

तिवारी हाल ही में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की अगुवाई वाले एक शिष्टमंडल का हिस्सा थे, जो ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में देश का पक्ष रखने के लिए विदेश गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में 45 साल बिताए हैं और उनकी पूरी जिंदगी इस पार्टी को समर्पित रही है. तिवारी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस देश के लिए जरूरी है.

Also Read This: पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जोरो पर: मंत्री हरदीप सिंह ने कहा- अब तक 14936 लोगों का किया गया रेस्क्यू, 122 राहत शिविरों में 6582 लोगों को ठहराया

Manmohan Tiwari on Operation Sindoor
Manmohan Tiwari on Operation Sindoor

इससे पहले, 29 जुलाई को तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा था, “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वही के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं.” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अगर आप मेरी चुप्पी को नहीं समझ सकते, तो मेरे शब्दों को भी नहीं समझेंगे.”

Manmohan Tiwari on Operation Sindoor: उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर व्यापक चर्चा हुई. लोकसभा में 28-29 जुलाई को 18 घंटे 41 मिनट तक बहस चली, जिसमें 73 सांसदों ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जवाब दिया. वहीं, राज्यसभा में 29-30 जुलाई को 16 घंटे 25 मिनट की चर्चा में 65 सांसद शामिल हुए, जिसका जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया.

Also Read This: Punjab Flood School Closure: पंजाब में बाढ़ की वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, 3 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल