Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ में पुलिस ने एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. जयपुर हाईवे पर बड़गांव स्थित नटो की ढाणी में लंबे समय से चल रहे अवैध कोठे पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान 10 युवक और 5 युवतियों को हिरासत में लिया. यहां जिस्मफरोशी से लेकर लूटपाट तक होती थी.

थानाधिकारी भीकाराम काला ने बताया कि यहां पर अवैध काम होते थे. दबिश के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, और पुलिस को स्थिति संभालने में समय लगा. मौके पर मौजूद युवतियों ने अपनी पहचान बताने से इंकार कर दिया, और आईडी दिखाने से भी मना कर दिया. कड़ाई से पूछताछ पर नाम बताया.
पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ा
पुलिस ने बूंदी की नीलम (30) पुत्री रमेश नट, शबनम (25) पुत्री पहलवान नट, सन्तरा (35) पुत्री रोडया कंजर, बीमा बाई (22) पुत्री रोडया कंजर, मकराना के मुकेश (19) पुत्र बावर जी बावरी, राकेश (25) पुत्र विजयपाल बावरी, अशोक (22) पुत्र नेमीचंद नायक, रतन (19) पुत्र औकार लोहार, विजय (21) पुत्र बाबूलाल बावरी, सुनील (18) पुत्र श्रवण बावरी, टोंक की करीना (24) पुत्री ताराचंद कंजर, अजमेर के रवि मेघवंशी (25) पुत्र कन्हैयालाल, परबतसर के नेमाराम (22) पुत्र बीरमाराम बावरी, आजाद नगर मदनगंज के गणेश (18) पुत्र पुष्कर सरगरा और धाबाई पुराना शहर के दामोदर (25) पुत्र कंवरीलाल खटीक को पकड़ा है.
सभी लड़कियों से रेट फिक्स होते थे
सभी के लड़कियों रेट फिक्स होते थे. 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक में लड़कियां मिलती थीं. यहां के रहने वाले परिवार ने कलंक के डर से परेशान रहते थे. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस धंधे की वजह से बड़गांव के पास स्थित स्कूल के बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा था, क्योंकि स्कूल महज 200 मीटर की दूरी पर है. दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से इस अवैध गतिविधि की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कार्रवाई अब जाकर हुई.
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में अगले 3 दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक, CM डॉ मोहन आज मंत्रियों से करेंगे मुलाकात, एमपी के किसानों को बड़ी राहत, भोपाल के कई इलाकों में एक से छह घंटे बिजली रहेगी गुल
- National Morning News Brief: अफगानिस्तान में भूकंप से 800 मौतें, इस्तीफे के 40 दिन बाद घर से निकले उपराष्ट्रपति निवास से निकले धनखड़, मोदी-पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, SCO के मंच पर अमेरिका की दादागीरी खत्म करने की रखी गई नींव
- Bihar Morning News : सरकार के खिलाफ राजस्व कर्मियों का प्रदर्शन, BJP कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई, आप की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 2 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन