दिल्ली. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच दुश्मनी जगजाहिर है. दोनों पार्टियों के बीच 36 का आंकड़ा है. इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला.
दरअसल बर्दमान में एक रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल को 30 सितंबर को करना था लेकिन टीएमसी नेता और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने इसका उद्घाटन छह दिन पहले 24 सितंबर को ही कर दिया.
जब इस बारे में सुब्रत मुखर्जी से पूछा गया तो उन्होंने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया कि उन्हें तो इसकी जानकारी ही नहीं थी कि रेलमंत्री इसका उद्घाटन करने वाले हैं. नेता जी की इस हरकत का पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कड़ा विरोध किया है.