देहरादून. मौसम विभाग के प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक अगले 3 घंटों में जनपद अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर, साथ ही हल्द्वानी, धामपुर, रानीखेत गंगोलीहाट, काशीपुर, रामनगर, लालकुआं, खटीमा समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते देहरादून जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : पोंसारी में बादल फटने से फंसे 5 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इधर नानकमत्ता में सीएम धामी ने सुरक्षा उपाए करने के दिए निर्देश
गौरतलब है कि प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. इसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. नुकसान भी हो रहा है. हालांकि शासन प्रशासन राहत कार्य में लगातार जुटा हुआ है. सीएम भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रविवार को सभी उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों, एनडीआरएफ, यूकेएसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही नदियों के जल स्तर की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें