Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में सोमवार सुबह जमीन धंसने की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। सरदारशहर के सोनपालसर गांव के पास अचानक 50 फीट गहरा गड्ढा बन गया। गड्ढा गांव से थोड़ी ही दूरी पर है और साफ दिखाई देता है। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

प्रशासन को दी गई जानकारी
गांव के निवासी उम्मेदसिंह राठौड़ ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। प्रशासन ने हालात को देखते हुए ग्रामीणों को गड्ढे से दूर रहने की हिदायत दी है। उम्मेदसिंह ने बताया कि जमीन धंसने की यह घटना गोसाई जी महाराज के बीहड़ इलाके में हुई है, जो गांव से करीब 60 फीट की दूरी पर है। उनका कहना है कि अभी भी धीरे-धीरे जमीन धंसने का सिलसिला जारी है।
लोग हैरान, जांच का इंतजार
घटना के बाद आसपास के गांवों से लोग इस रहस्यमयी गड्ढे को देखने पहुंच रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग डर में हैं और कारण जानने के लिए प्रशासनिक टीम का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि वैज्ञानिक और भू-तकनीकी विशेषज्ञों के मौके पर पहुंचने के बाद ही जमीन धंसने के कारणों का पता चल पाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- 02 September Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति नहीं रहेगी अच्छी, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन …
- तेज रफ्तार बनी काल: स्कॉर्पियो ने स्कूटी और बाइक को रौंदा, 3 लोगों की चली गई जान
- स्टंटबाजों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने उतरे PWD मंत्री, MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में लगाई क्लास, डांस और अमर्यादित हरकत न करने की दिलाई कसम
- सीएम धामी ने ‘साथी केंद्र’ का किया शुभारम्भ: विद्यार्थियों को ऑफलाइन कोचिंग और मेंटरिंग की मिलेगी सुविधा
- अवैध सागौन तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: वन विभाग ने लगातार छापेमारी कर लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी, तस्करों में मचा हड़कंप