जालंधर। जालंधर में बीती रात से हुई मुसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच अब शहर में भरने वाले सोढल मेला को लेकर लोग चिन्तित है। यह जालंधर शहर में लगने वाला एक महत्वपूर्ण वार्षिक मेला है।
इस बार ये मेला 6 सितंबर को हैं लेकिन उससे पहले ही जालंधर वासियों के लिए बारिश के पानी ने परेशानियां खड़ी कर दी हैं। जैसे के आप जानते ही है पंजाब भर में भारी बारिश और बाढ़ का कहर है। वहीं जालंधर में कल रात से हो रही जोरदार बारिश से कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। इसमें वह इलाके भी हैं। जहां जो मेला लगने वाले इलाको से जुड़े है। पानी भरने के कारण लोगों को यह चिंता हो गई है मेला कैसे लगेगा।

आपको बता दें कि मेला की तैयारी करीब एक हफ्ते पहले से होने लगती है लेकिन ऐसा बारिश के कारण कोई भी इसे लेकर तैयारी नहीं कर पा रहा है। वहीं मेला लगने के बाद अगर बारिश होती है तो इससे भी भारी नुकसान हो सकता है।
- PCC चीफ दीपक बैज का विवादित बयान, कहा – बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… 2028 में करेंगे बेनकाब
- ‘BMC का बॉस’ बोले तो बीजेपीः बीएमसी चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, 30 साल बाद हुई वापसी, ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का हुआ बेड़ा गर्क
- ‘एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ की परतें चढ़ाई जा रही हैं’; AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप
- बेतिया से समृद्धि यात्रा की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बरसे CM नीतीश, कहा – 2005 से पहले प्रदेश के हालात थे बदतर
- नेताओं की जुबान पर कब लगेगी लगाम ? MP के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से कही ये बात


