टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड इबान के साथ दुबई बीच की एक फोटो शेयर की, इस फोटों में वो बिकिनी में नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड इबान के साथ दुबई बीच की एक फोटो शेयर की. इस फोटों में वो बिकिनी में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दोनों काफी एन्जॉय कर रहे हैं. कृष्णा ने इस दौरान काले रंग की बिकिनी पहनी हुई है. बीते दिनों कृष्णा और उनके बॉयफ्रेंड की शादी की खबरे काफी वायरल हो रही थीं.
कृष्णा और इबान 4 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. टाइगर और इबान एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं. इबान की तरफ से शेयर कई गई इंस्टाग्राम स्टोरी में इबान ने कृष्णा को लेकर वाइफ शब्द का इस्तेमाल किया था. इस स्टोरी में इबान ने कृष्णा को टैग भी किया था. इसी स्टोरी के बाद से इनकी शादी के खबरों ने जोर पकड़ लिया.
अपने दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा कि शादी की खबरे सुनना मजेदार है. कई आर्टिकल्स मैंने पढ़े जिसमें मेरी गुपचुप तरीके से की गई शादी को लेकर लिखा गया है. मेरी मां आएशा श्रॉफ ने भी मुझसे पूछ कि आखिर ये सब क्या चल रहा है? इन सब मामलों में परिवार की क्या प्रतिक्रिया रही पूछे जाने पर कृष्णा ने बताया कि ‘ मेरे परिवार के लोग इस मामले में ज्यादा दखल नहीं देते, वो मेरे फैसले पर भरोसा करते हैं.