कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

BJP कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, (समय-सुबह 11 बजे)

बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है। संभावना है कि बीजेपी नेता विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कांग्रेस और महागठबंधन से माफी की मांग करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)

जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

विभिन्न मांगों को लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन आज, (समय – दोपहर 1 बजे)

अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारी आज दोपहर 1 बजे से गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपनी सेवा शर्तों, वेतन विसंगति और पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर सरकार से लगातार आवाज़ उठा रहे हैं। इन मांगों के पूरा न होने से नाराज कर्मियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रदर्शन के दौरान वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी और अपनी समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखेंगे।

विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने बुलाई अहम बैठक, (समय-दोपहर 2 बजे)

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज दोपहर 2 बजे पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान उम्मीदवार चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया, चुनाव प्रचार की रणनीति, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और गठबंधन की संभावनाओं पर गहन चर्चा होगी।

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी, (समय- सुबह 10: 30 बजे)

बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक आज सुबह 10 : 30 बजे होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राज्य से जुड़ी विकास योजनाओं, प्रशासनिक निर्णयों और नीतिगत मुद्दों पर सहमति बन सकती है। साथ ही कुछ विभागों से जुड़े अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। कैबिनेट की बैठक को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान छोटू शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट, गांव में होगा अंतिम संस्कार