दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल(1 सितंबर 2025) दिल्ली में लगेंगे 50 हजार नए CCTV कैमरे, हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खोले, खतरे के निशान से ऊपर यमुना, दिल्ली-NCR को मिलेगा नया रोड कॉरिडोर, नजफगढ़ नाले के किनारे बनेगी 60 किमी लंबी सड़क, AAP की हार पर कांग्रेस नेता के बयान से गरमाई सियासत, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कहर: 12 पक्षियों की मौत प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली में लगेंगे 50 हजार नए CCTV कैमरे, सुरक्षा को और मजबूत करने की तैयारी

राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार ने 50 हजार नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। PWD की हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि नए कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और इसे मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। विभाग का कहना है कि मंजूरी मिलते ही जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

पूरी खबर पढ़े…

2 हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खोले, खतरे के निशान से ऊपर यमुना

हरियाणा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण हथिनीकुंड बैराज (Hathinikund Barrage)के सभी 18 गेट खोल दिए गए हैं। रविवार देर रात 2 बजे 1.05 लाख क्यूसेक पानी आने के बाद गेट खोले गए थे। सोमवार सुबह 8 बजे बैराज पर जलस्तर 3.10 लाख क्यूसेक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक है। 9 बजे यह बढ़कर 3.29 लाख क्यूसेक हो गया। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश से पानी का बहाव और बढ़ने की संभावना है।

पूरी खबर पढ़े…

3 दिल्ली-NCR को मिलेगा नया रोड कॉरिडोर

दिल्लीवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। पश्चिमी दिल्ली में नजफगढ़ ड्रेन (साहिबी नदी) के किनारे सड़क निर्माण परियोजना पर अक्टूबर से काम शुरू होगा। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत छावला से धूलसिरस के बीच 2.3 किलोमीटर लंबे हिस्से को विकसित करने के लिए टेंडर जारी किया है। इस काम पर करीब 9.3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पूरी खबर पढ़े…

4 AAP की हार पर कांग्रेस नेता के बयान से गरमाई सियासत

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम तेज हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा रही आम आदमी पार्टी (AAP) अब विधानसभा चुनाव में अलग हो गई है और लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही यह सवाल उठा चुके हैं कि कांग्रेस के किसी बड़े नेता को अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया। अब पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कांग्रेस और भाजपा पर एक साथ निशाना साधा है।

पूरी खबर पढ़े…

5 दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कहर: 12 पक्षियों की मौत

Bird Flu Delhi Zoo: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (Delhi Zoo) में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस यानी बर्ड फ्लू (Bird Flu)के संक्रमण ने प्रशासन और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों में यहां 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और सभी जैव-सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं। चिड़ियाघर प्रशासन ने साफ किया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि संक्रमण और न फैले।

पूरी खबर पढ़े…

कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

PFI के पूर्व अध्यक्ष अबू बकर ने मांगा निजी अस्पताल में इलाज

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व अध्यक्ष ई. अबू बकर की सेहत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। अबू बकर ने अदालत में याचिका दायर कर निजी अस्पताल में इलाज की अनुमति मांगी थी।जस्टिस रवींद्र डुडेचा की बेंच ने इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए तिहाड़ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और साथ ही एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी।

(पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली के वजीरपुर से लापता 2 बच्चों के शव नहर से बरामद

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इलाके से लापता हुए दो मासूम बच्चों के शव रविवार को जेजे कॉलोनी के पास एक नहर से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान वैभव (11) और यश (12) के रूप में हुई है। दोनों छठी कक्षा के छात्र थे और गहरे दोस्त बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे शनिवार शाम करीब 6 बजे अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम परिवार की शिकायत पर भारत नगर पुलिस स्टेशन में बच्चों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को दोनों के शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

(पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली मेट्रो में ‘Thank You’ कहना पड़ा भारी

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)में सफर कर रही 22 साल की एक कॉलेज छात्रा के साथ घटी घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। रेडिट पर साझा की गई इस छात्रा की आपबीती अब वायरल हो रही है। मामला एक साधारण-सी विनम्रता ‘Thank Yoy’ से शुरू हुआ और जल्द ही एक डरावने अनुभव में बदल गया। आइए, जानते हैं कि आखिर क्या हुआ था।

(पूरी खबर पढ़े)

26 साल तक फेफड़े में फंसा रहा पेन का ढक्कन

Pen Cap Removed From Lung: दिल्ली में एक ऐसा मेडिकल केस सामने आया है जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. एक शख्स के फेफड़े से 26 साल पुराना पेन का ढक्कन (पेन कैप) निकाला गया. यह मामला न सिर्फ दुर्लभ है बल्कि यह भी दिखाता है कि छोटी-सी लापरवाही कितनी बड़ी समस्या में बदल सकती है.

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक