Rajasthan News: बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की नई फिल्म लव एंड वॉर मुश्किल में फंस गई है. बीकानेर के बीछवाल थाने में भंसाली प्रोडक्शंस और उसके मैनेजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप हैं धोखाधड़ी, धमकी देने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के.

शिकायत किसने की?
एफआईआर राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ प्रतीक राज माथुर ने दर्ज कराई है. उनका कहना है कि 17 अगस्त को शूटिंग के दौरान भंसाली प्रोडक्शंस के निजी गार्ड्स ने उन्हें धमकाया. माथुर का आरोप यह भी है कि पुलिस ने पहले उनकी शिकायत दबा दी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट जाना पड़ा. कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज हुआ.
FIR में क्या है?
माथुर के मुताबिक, नवंबर 2024 में भंसाली प्रोडक्शंस के उत्कर्ष बाली ने उनसे संपर्क किया और फिल्म के लिए लाइन प्रोड्यूसर का काम देने का आश्वासन दिया. उन्हें मुंबई बुलाया गया और कहा गया कि फिल्म की टीम राजस्थान आएगी, जिसके लिए सारी व्यवस्थाएं उन्हें करनी होंगी. लिखित कॉन्ट्रैक्ट मांगा तो आश्वासन मिला कि बाद में दे देंगे.
उन्होंने भरोसा करके सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं शुरू कर दीं और इस पर अपने पैसे खर्च किए. लेकिन एडवांस दिए बिना अचानक उन्हें मेल आया कि टूर रद्द हो गया है. बाद में उन्हें पता चला कि फिल्म की टीम राजस्थान पहुंच चुकी है और किसी और को लाइन प्रोड्यूसर बना लिया गया है.
जब माथुर ने नुकसान का जिक्र किया, तो उन पर दबाव और धमकी देने का आरोप है. एफआईआर में लिखा है कि उत्कर्ष बाली ने मामला सेट करने की बात कही, जबकि अरविंदर गिल ने कथित तौर पर कहा कि हमने ऐसे बहुत देखे हैं, ज्यादा बोले तो इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा.
भंसाली प्रोडक्शंस की चुप्पी
अब तक संजय लीला भंसाली या उनकी कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. इस वजह से अटकलें और बढ़ गई हैं. लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल काम कर रहे हैं. शूटिंग फिलहाल जारी है, लेकिन इस मामले का फिल्म की शूटिंग और रिलीज पर क्या असर होगा, यह साफ नहीं है.
पढ़ें ये खबरें
- PM मोदी की मां पर टिप्पणी से गरमाई राजनीति, भावुक हुए बीजेपी अध्यक्ष, कांग्रेस बोली नॉन बायोलॉजिकल’ हूं, बोल कर अपनी मां का अपमान नहीं कर रहे?
- भारत रूस से तेल खरीदना बंद करे, वरना..पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने चेताया, बोले- किसी एक ही व्यापारिक साझेदार पर अपनी निर्भरता कम करे भारत
- ‘मोदी जी रोना बंद करिए’… मां का बहाना लेकर पीछे छिपने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का बड़ा हमला, जानिए PM मोदी के लिए क्या कहा?
- मूंग और उड़द खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा: वेयर हाउस में मिली 1 करोड़ 63 लाख की गड़बड़ी, फर्जी किसानों के नाम पर की धोखाधड़ी
- सरकार को सद्बुद्धि देने NHM कर्मचारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, यज्ञ में डाली आहुतियां, स्वास्थ्य मंत्री के 5 मांगें पूरी करने की बात को बताया भ्रामक