Patna Metro News: पटना मेट्रो का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। राजधानी के लोगों के लिए खुशखबरी है कि आज से मेट्रो पटरी पर दौड़ना शुरू कर रही है। मंगलवार से शुरू हो रहा ट्रायल एक सप्ताह तक चलेगा। इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की टीम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

800 मीटर लंबे ट्रैक पर ट्रायल

ट्रायल की शुरुआत आईएसबीटी बैरिया के सामने बने डिपो से होगी। यहां करीब 800 मीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो को दौड़ाया जाएगा। इस दौरान तकनीकी परीक्षण किए जाएंगे और संभावित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके बाद मेट्रो एलिवेटेड ट्रैक पर चलाई जाएगी। ट्रायल से पहले डिपो में बने 132 केवी स्विच स्टेशन को चार्ज कर दिया गया था। पावर ट्रांसफॉर्मरों से स्टेशनों और ट्रैक्शन लाइन को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

दिखेगी पारंपरिक कलाओं की झलक

पटना मेट्रो को खास अंदाज में सजाया गया है। इसकी बोगियों का रंग बदलकर गेरुआ कर दिया गया है। बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि मंदिर, बुद्ध स्तूप और नालंदा खंडहर जैसे प्रतीक चिन्ह उकेरे गए हैं। वहीं छत पर मधुबनी पेंटिंग और बिहार की अन्य पारंपरिक कलाओं की झलक मिलेगी। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक इसे आम लोगों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

6.5 किमी ट्रैक पर चलेगी मेट्रो

पटना मेट्रो के पहले चरण में डिपो से मलाही पकड़ी तक 6.5 किलोमीटर ट्रैक पर परिचालन का लक्ष्य है। अभी डिपो से भूतनाथ तक करीब 4.5 किलोमीटर ट्रैक तैयार हो चुका है, जिसमें आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन शामिल हैं। हालांकि, खेमनीचक स्टेशन का काम अधूरा होने के कारण फिलहाल ट्रेन मलाही पकड़ी तक नहीं पहुंच पाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार पर्यटकों को मिली नई सौगात, पटना में आज से शुरू हुई डबल डेकर बस सेवा, जानें रूट और किराया?