इंटरनेट पर कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) का लाइक वाला विवाद काफी चर्चा में था. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने क्रिकेटर की खूब आलोचना की थी. हालांकि उन्होंने अपना स्पष्टीकरण पहले ही दे दिया था. वहीं, अब इस मामले में अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अपना चुप्पी तोड़ी है.

बता दें कि अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा- “मैं बस कड़ी मेहनत करती रहती हूं, सच कहूं तो मेरा ध्यान इसी पर है. मैं सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि हर पहलू में खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. मैं दूसरी चीजों पर ज़्यादा ध्यान देने की कोशिश करती हूं और जाहिर है मैं अपने सपने या अपने माता-पिता पर गर्व करने की बात कभी नहीं भूलती.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने आगे कहा- “ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे मैं विचलित नहीं होती, क्योंकि अगर मैं इन्हीं चीजों पर ध्यान केंद्रित करती रही, तो मैं आगे नहीं बढ़ पाऊंगी, और मैं ऐसा नहीं चाहती. मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त जैसी हैं. मैं उनसे हर बात शेयर करती हूं. वह मेरी प्रेरणा हैं, वह मेरी हर चीज हैं. मैं उन्हें हर बात बताती हूं – वो बातें जो मैं किसी और को नहीं बताती. मैं उन्हें वो बातें बताती हूं.”
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बता दें कि यह विवाद सबसे पहले 30 अप्रैल को शुरू हुआ, जब अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने हरे रंग के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड रैप स्कर्ट में अपनी कुछ फोटो अपलोड किया था. इस फोटो पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने लाइक किया था, जिससे ऑनलाइन मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. जिसके बाद क्रिकेटर ने इस पोस्ट को अनलाइक कर दिया. इसके तुरंत बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा फीड साफ़ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथम ने गलती से एक इंटरैक्शन दर्ज कर लिया होगा. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक