अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गोरई थाने के अंतर्गत गांव नयाबांस के पास देर रात एक नाटकीय घटना सामने आई। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व भट्ठा मालिक बलदेव छोंकर की कार पर हमलावरों ने हमला बोल दिया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस फिलहाल खंगाल रही है।

चुनाव न लड़ने को लेकर दी थी धमकी

बताया जा रहा है कि बलदेव छोंकर को आरोपियों द्वारा चुनाव न लड़ने को लेकर धमकी मिली थी। जिसकी उन्होंने थाना गोरई में लिखित तहरीर देकर शिकायत की थी। रात में वापस लौटते समय, उनकी कार को बाइक और कार से आए हमलावरों ने बीच रास्ते में रोक लिया। गोलीबारी करते हुए वे कार पर ईंट और डंडे भी बरसाने लगे, जिससे शीशे टूट गए और लाइटेस को नुकसान पहुँचा। उनके परिवार के कुछ सदस्य भाई और पित भी कार में मौजूद थे।

READ MORE: सिख समुदाय पर बयान का मामला: 3 सितंबर को होगी राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई, MP/MLA कोर्ट के फैसले को दी है चुनौती

घटना का CCTV वीडियो पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया है। एक वीडियो में कार चालक हमलावरों पर हमले का आरोप लगा रहा है। जिसे जांच में उपयोग किया जा रहा है। पुलिस एक टीम गठित कर मामलों की जांच कर रही है।