बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के लॉ डिग्री की मान्यता और छात्र निष्कासन मामले का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने LLB छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने पर नाराजगी जताई और नगर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही CO को हटाने का आदेश दिया। उन्होंने मंडलायुक्त अयोध्या को संबंधित कॉलेज की डिग्री के वैधता के जांच के आदेश दिए और शाम तक रिपोर्ट मांगी। वहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मंडलायुक्त और आईजी अयोध्या छात्रों के साथ हुई घटना की जांच करेंगे।

आंदोलन समाप्त करने की कोशिश

बता दें कि बाराबंकी के श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) में लॉ डिग्री की मान्यता और छात्र निष्कासन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि संबद्धता और मान्यता पर सवाल पूछने वाले छात्रों पर पुलिस ने दबाव बनाकर आंदोलन समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन छात्रों नेअपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखी।

READ MORE: ‘मंदिरों और मस्जिदों में बजे राष्ट्रगीत…’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- तब पता चलेगा कौन मातृभूमि से प्यार करता है और …

पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज

छात्र कॉलेज प्रशासन को घेरने के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोक झोंक हो गई और पुलिस ने LLB छात्रों, ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे मामला पहले से ज्यादा बिगड़ गया और गुस्साएं छात्रों ने डीएम आवास में जबरन घुसकर विरोध प्रदर्शन किया और डीएम का पुतला फूंका।

READ MORE: SRMU में लॉ डिग्री की मान्यता और छात्र निष्कासन को लेकर विवाद: सड़क पर उतरा विद्यार्थी परिषद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

2 छात्र की हालत गंभीर

छात्रों का कहना है कि हम शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन वहां पुलिस द्वारा अराजक तत्व बुलाये गए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने हमें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में 22 छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रों का डॉ KNS MIMS हॉस्पिटल(बोधिसत्वा यूनिवर्सिटी) में इलाज चल रहा है।