नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे व एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज (28 सितंबर) अपना 37वां जन्मदिम मना रहे हैं.
रणबीर कपूर की जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव आए. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज उनके बर्थडे पर हम आपको दिखाने वाले हैं वह तीन तस्वीरें जो लीक होते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया था.
इतना ही नहीं, इन तस्वीरों के लीक होते ही रणबीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था. तो आइए, आपको दिखाते हैं रणबीर कपूर की वो तीन तस्वीरें.
पहली तस्वीर
इस तस्वीर में रणबीर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. बताया गया था कि यह तस्वीर वेकेशन की है. लेकिन इस तस्वीर के सामने आते ही रणबीर ट्रोल हो गए थे. इस तस्वीर के लीक होते ही रणबीर और कैटरीना के बीच रिश्तों पर काफी चर्चाए भी हुई थी.
दूसरी तस्वीर
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ रणबीर की जब यह तस्वीर लीक हुई थी, तो लोगों ने रणबीर को जमकर ट्रोल किया था. इस तस्वीर में वह लंदन की सड़क पर माहिरा के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे थे. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के कारण रणबीर की जमकर आलोचना की थी.
तीसरी तस्वीर
रणबीर की यह तस्वीर फिल्म ‘संजू’ के सेट से लीक हुई थी. हालांकि इस तस्वीर को लेकर कोई हंगामा नहीं मचा था, लेकिन संजय दत्त के लुक में रणबीर की यह फोटो फिल्म ‘संजू’ के सेट से लीक हुई थी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी. इस तस्वीर के लीक होने के कारण रणबीर काफी दिनों तक सुर्खियों में थे.