Teacher’s Day 2025: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे देश में जोश और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बच्चों के लिए यह दिन अपने शिक्षकों को धन्यवाद कहने और उन्हें सरप्राइज देने का बेहतरीन मौका होता है. स्कूलों और कॉलेजों में इस दिन कई तरह के रोचक आयोजन की तैयारियां चल रही हैं.
Also Read This: गणेश उत्सव विशेष: हाजो का गजमुख गणेश मंदिर, जहां मिलती है आस्था और अद्भुत अनुभव

क्या कर सकते हैं बच्चे खास प्लान (Teacher’s Day 2025)
विद्यार्थी सुबह की सभा में गुरुओं के सम्मान में संस्कृत श्लोक गा सकते हैं या कविता-पाठ से शुरुआत कर सकते हैं. क्लास में छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर “गुरु के नाम” पर ग्रीटिंग कार्ड, धन्यवाद पत्र और हस्तनिर्मित गिफ्ट तैयार करना बच्चों के लिए आसान और यादगार सरप्राइज हो सकता है.
Also Read This: Gemstones: रत्न धारण करने से पहले करें कुंडली विश्लेषण, जानिए क्यों है जरूरी…
सरप्राइज देने के नए आइडिया (Teacher’s Day 2025)
स्कूलों में शिक्षक की पसंदीदा किताब या कोई धार्मिक पुस्तक उपहार में दी जा सकती है. बच्चों की ओर से समूह नृत्य या नाटिका प्रस्तुत करना भी माहौल को खास बना देता है. कुछ जगह विद्यार्थी खुद को शिक्षक बनकर क्लास लेते हैं और शिक्षकों को आराम का पल देते हैं, जिसे सभी बड़े चाव से देखते हैं.
गुरु पूजन और परंपरा का रंग (Teacher’s Day 2025)
परंपरागत रूप से सूर्य नमस्कार और गुरु पूजन का भी आयोजन किया जा सकता है. बच्चे शिक्षकों के चित्र या चरणों में पुष्प अर्पित करके उनका आशीर्वाद लेते हैं. साथ ही गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु… मंत्रोच्चार के बीच आरती और प्रसाद वितरण दिन को और खास बना देता है.
Also Read This: Onam 2025: ओणम के समापन पर दिखेगी परंपरा और आस्था की अनोखी झलक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें