Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान माल और सेवा कर (GST) द्वितीय संशोधन विधेयक-2025 और कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2025 पेश किए गए।
कारखाना संशोधन बिल में कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसे पारित हो गया है। अब कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2025 पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके तहत कर्मचारियों के काम के घंटे में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही इसके लागू होने के बाद महिलाओं को लिखित सहमति पर ही नाइट शिफ्ट में काम पर लगाया जा सकेगा।

सदन में भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर बड़ा विरोध चल रहा है। ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और मशाल जुलूस भी निकाला।
उन्होंने बताया कि वहां पहले से ही 66 फीट चौड़ी सड़क है, लेकिन प्रस्तावित रोड को लेकर 500 व्यापारियों में यह आशंका है कि उनकी दुकानें तोड़ी जाएंगी, जबकि अभी तक सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। डॉ. गर्ग ने सवाल उठाया कि भरतपुर की आबादी 5 लाख भी नहीं है, ऐसे में जब अजमेर रोड पर एलिवेटेड रोड बन चुकी है तो शहर में इस तरह की योजना की क्या जरूरत है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, अगर सरकार को बनाना ही है तो एक नया भरतपुर बना दे।
कोचिंग सेंटर बिल हुआ पास
3 अगस्त को विधानसभा में कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनिमय विधेयक-2025 ध्वनिमत से पारित किया गया। इस पर लंबी चर्चा हुई। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि यह सिर्फ कानून बनाने का मामला नहीं है, बल्कि बच्चों के भविष्य और शिक्षा के माहौल को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम है।
कांग्रेस में मतभेद
कोचिंग बिल पर कांग्रेस के भीतर मतभेद भी दिखा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे संशोधनों के लिए दोबारा प्रवर समिति को भेजने की मांग की। जबकि विधायक राजेंद्र पारीक ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। उन्होंने तर्क दिया कि अगर राजस्थान में 16 साल का नियम लागू कर दिया गया तो बच्चे उन राज्यों का रुख करेंगे जहां यह पाबंदी नहीं है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली में फर्जी पैराकमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, शादी के नाम पर युवती से ठगे थे हजारों रुपए ; अपने मां-बाप को भी दे रहा था धोखा
- केदारनाथ मंदिर से 5 किलोमीटर ऊपर टूटा ग्लेशियर, विशेषज्ञ बोले- भविष्य के लिए अशुभ संकेत
- बिहार को मिली एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, दिवाली और छठ पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए साबित होगी वरदान
- मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर त्वरित अमल : बाढ़ पीड़ितों को राशन-इलाज के साथ अब जरूरी दस्तावेज बनाने का काम भी शुरू, तत्काल मुआवजा और सहायता से मिली बड़ी राहत
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के NIRF रैंकिंग में आया सुधार, देश में 28वें पायदान पर पहुंचा IGKV