Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जहां अति भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा सिरोही, नागौर, पाली, टोंक समेत एक दर्जन जिलों में भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

आगामी दिनों में तेज होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक कोटा और उदयपुर संभागों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभागों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभागों में 5 से 7 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां तेज होंगी, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
24 घंटे में सर्वाधिक 104 मिमी बारिश
गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दौसा, उदयपुर, बूंदी और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि कई अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश दौसा के सिकराय में 104 मिलीमीटर दर्ज की गई।
पढ़ें ये खबरें
- सर्किट हाउस के कर्मचारी ने केदार कश्यप पर लगाया मारपीट का आरोप, मंत्री बोले – आरोप पूरी तरह गलत
- सरपंच की बेरहमी से हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, विधायक निर्मला सप्रे के बताए जा रहे करीबी
- ‘मुर्दा’ उगलेगा मौत के राजः 12 दिन बाद कपड़ा व्यापारी की कब्र से निकाली गई लाश, एक VIDEO ने पुलिस को ऐसा करने पर किया मजबूर
- उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, मौके पर SP समेत पुलिस की टीम मौजूद, ड्रोन और मेटल डिटेक्टर से तलाश जारी
- झांकियों से जगमगाई संस्कारधानी VIDEO : राजनांदगांव में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, 800 से अधिक पुलिस जवान रहे तैनात, ड्रोन कैमरे से भी की निगरानी