चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के बाद अब माहौल गर्मा गया है। पता चला है कि बीते रात दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई है। स्वामी विवेकानंद हाल, बॉयज हॉस्टल के बाहर सड़क पर दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया। हाल देखते ही देखते गंभीर हो गया।
जब दोनों पक्ष के लोग सुनने को तैयार नहीं थे। कुछ लोग शांत करने की कोशिश करें लेकिन वह भी हाथापाई का शिकार हो गए। पास में खड़ी गाड़ी में भी जोरदार पथराव हुआ था। कुछ पथराव के कारण लोगों को चोट भी आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की भारी फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को तितर-बितर किया।

पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए कई युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- सर्किट हाउस के कर्मचारी ने केदार कश्यप पर लगाया मारपीट का आरोप, मंत्री बोले – आरोप पूरी तरह गलत
- सरपंच की बेरहमी से हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, विधायक निर्मला सप्रे के बताए जा रहे करीबी
- ‘मुर्दा’ उगलेगा मौत के राजः 12 दिन बाद कपड़ा व्यापारी की कब्र से निकाली गई लाश, एक VIDEO ने पुलिस को ऐसा करने पर किया मजबूर
- उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, मौके पर SP समेत पुलिस की टीम मौजूद, ड्रोन और मेटल डिटेक्टर से तलाश जारी
- झांकियों से जगमगाई संस्कारधानी VIDEO : राजनांदगांव में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, 800 से अधिक पुलिस जवान रहे तैनात, ड्रोन कैमरे से भी की निगरानी