चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के बाद अब माहौल गर्मा गया है। पता चला है कि बीते रात दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई है। स्वामी विवेकानंद हाल, बॉयज हॉस्टल के बाहर सड़क पर दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया। हाल देखते ही देखते गंभीर हो गया।
जब दोनों पक्ष के लोग सुनने को तैयार नहीं थे। कुछ लोग शांत करने की कोशिश करें लेकिन वह भी हाथापाई का शिकार हो गए। पास में खड़ी गाड़ी में भी जोरदार पथराव हुआ था। कुछ पथराव के कारण लोगों को चोट भी आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की भारी फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को तितर-बितर किया।

पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए कई युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- मेडिकल स्टूडेंट के लिए Good News ! केंद्र ने ओडिशा के इन 62 सीटों को दी मंजूरी
- WFI ने किया बड़ा ऐलान, प्रो रेसलिंग लीग की साल 2026 में होगी वापसी, भारतीय कुश्ती को मिलेगा नया आयाम
- धर्मेंद्र प्रधान से शिशिर कुमार की मुलाकात से भाजपा की स्थिति हुई मजबूत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया था मेयर के पुत्र ने नामांकन
- ओडिशा High Court ने ब्रह्मपुर SP को लगाई फटकार, जानिये क्या है मामला
- ओडिशा सरकार ने रखी पहली कंपाउंड सेमीकंडक्टर परियोजना की आधारशिला, मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा
