गुरदासपुर. पंजाब के गुरदासपुर जिले के बलग्गण गांव में बाढ़ के पानी में फसल डूबने का सदमा बर्दाश्त न कर पाने के कारण 45 वर्षीय किसान संदीप सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। पिछले आठ दिनों से गांव और आसपास के खेतों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। संदीप सिंह की दो बेटियां हैं और वह अपने बुजुर्ग पिता की देखभाल भी करते थे।
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया गया है। गुरदासपुर उन जिलों में शामिल है, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हजारों एकड़ फसलें तबाह हो चुकी हैं, और कई इलाकों में आठ दिनों बाद भी पानी नहीं उतरा है।
ठेके पर ली थी ढाई किल्ला जमीन, कर्ज की चिंता बनी मौत की वजह
संदीप सिंह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके पास केवल एक किल्ला (लगभग एक एकड़) जमीन थी, और उन्होंने ढाई किल्ला जमीन 50 हजार रुपये प्रति किल्ला के हिसाब से ठेके पर ली थी। फसल डूबने और ठेके की राशि चुकाने की चिंता ने उन्हें इतना तनाव दिया कि उनकी जान चली गई। कम जमीन होने के कारण संदीप मजदूरी भी करते थे। उनकी पत्नी और गांव वालों ने प्रशासन और सामाजिक संगठनों से परिवार की आर्थिक मदद की अपील की है।
- धर्मेंद्र प्रधान से शिशिर कुमार की मुलाकात से भाजपा की स्थिति हुई मजबूत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया था मेयर के पुत्र ने नामांकन
- ओडिशा High Court ने ब्रह्मपुर SP को लगाई फटकार, जानिये क्या है मामला
- ओडिशा सरकार ने रखी पहली कंपाउंड सेमीकंडक्टर परियोजना की आधारशिला, मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा
- पत्रकार को धमकी देने वाले पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज, खबर लगाने पर नाराज होकर फोन पर दी थी गालियां और धमकी
- पश्चिम बंगाल में पुजारी के बेटे की हत्या, अमित मालवीय बोले – ममता राज में हिंदू असुरक्षित

