Asia Cup 2025: यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी फॉर्म दिखाने उतरेंगे। सभी की निगाहें खासतौर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर होंगी, जिनके पास पहले ही मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा।

बता दें कि हार्दिक पांड्या इस बार के टी20 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेला था, जिसमें सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेले गए थे। अब टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा और देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक इस टूर्नामेंट में कैसे प्रदर्शन करते हैं।

पहले मुकाबले में इतिहास बनाने का मौका

गौरतलब है कि टी20 एशिया कप अब तक सिर्फ दो बार खेला गया है और टीम इंडिया ने एक बार इसे अपने नाम किया है। हार्दिक पांड्या ने अब तक इस फॉर्मेट में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए और 83 रन बनाए। अगर वह इस एशिया कप में सिर्फ 17 रन और जोड़ने में सफल होते हैं, तो वह टी20 एशिया कप के इतिहास में 10+ विकेट और 100+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह मौका उन्हें भारतीय टीम के पहले मैच में मिलेगा, जो 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू

बता दें साल 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। टीम इंडिया की तैयारी इसी एशिया कप 2025 से शुरू होगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें वह बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे। हार्दिक पांड्या के अलावा अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें होंगी।

भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में शेड्यूल इस प्रकार है:

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को अबू धाबी में होगा, जहां अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार आठ टीमें T20 फॉर्मेट में खिताब की दावेदारी में उतरेंगी, जिससे फैंस को रोचक मुकाबलों का मज़ा मिलेगा। भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलना है तो वहीं 14 सितंबर को उनका सामना पाकिस्तान से जबकि 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान की टीम से होगा।

एशिया कप 2025 के खिताब के लिए इन 8 टीमों के बीच होगी जंग

  • ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, ओमान, UAE
  • ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

इस साल होगा एशिया कप का 17वां संस्करण

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा। T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा। इसकी मेजबानी अधिकारिक रूप से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पास है। हालांकि, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। फिलहाल, किस मैच का आयोजन किस वेन्यू पर होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

चरणदिनांकमुकाबला
ग्रुप स्टेज9 सितंबर (मंगलवार)अफगानिस्तान vs हांगकांग
10 सितंबर (बुधवार)भारत vs UAE
11 सितंबर (गुरुवार)बांग्लादेश vs हांगकांग
12 सितंबर (शुक्रवार)पाकिस्तान vs ओमान
13 सितंबर (शनिवार)बांग्लादेश vs श्रीलंका
14 सितंबर (रविवार)भारत vs पाकिस्तान
15 सितंबर (सोमवार)श्रीलंका vs हांगकांग
16 सितंबर (मंगलवार)बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
17 सितंबर (बुधवार)पाकिस्तान vs UAE
18 सितंबर (गुरुवार)श्रीलंका vs अफगानिस्तान
19 सितंबर (शुक्रवार)भारत vs ओमान
सुपर 420 सितंबर (शनिवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
21 सितंबर (रविवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
23 सितंबर (मंगलवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
24 सितंबर (बुधवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
25 सितंबर (गुरुवार)ग्रुप A क्वालीफायर 2 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
26 सितंबर (शुक्रवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 1
फाइनल28 सितंबर (रविवार)फाइनल मैच

साल 1983 में हुई थी एशिया कप की स्थापना

एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीसी) द्वारा आयोजित, एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी और एक साल बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में पहली बार इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले 12 संस्करण 50 ओवरों के एकदिवसीय फॉर्मेट में खेले गए थे, लेकिन 2016 से यह टूर्नामेंट एकदिवसीय और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच बारी-बारी से खेला जाता रहा है।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी महाद्वीपीय टीमों के अलावा, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल जैसे एसोसिएट नेशंस भी पहले एशिया कप में हिस्सा ले चुके हैं।

श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार खेला है एशिया कप

श्रीलंका के नाम सबसे अधिक एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है, जिसने अब तक सभी 16 संस्करणों में हिस्सा लिया है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 15-15 बार एशिया कप में शिरकत की है, जबकि अफगानिस्तान ने चार बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

एशिया कप की विजेता टीमें

सालविजेताउप-विजेताफॉर्मेटमेजबान देश
1984भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1986श्रीलंकापाकिस्तानवनडेश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
1990–91भारतश्रीलंकावनडेभारत
1995भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1997श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतवनडेपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकावनडेश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशवनडेबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानवनडेबांग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशT20Iबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशवनडेयूएई
2022श्रीलंकापाकिस्तानT20Iश्रीलंका
2023भारतश्रीलंकावनडेपाकिस्तान/श्रीलंका

एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत

कप्तान सुनील गावस्कर के नेतृत्व में भारत ने 1984 में पहला एशिया कप जीता था – यह तीन टीमों का टूर्नामेंट था जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका अन्य टीमें थीं। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम भी है, जिसने 16 संस्करणों में से आठ बार खिताब जीता है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले पांच संस्करणों में से चार जीते और 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम भी है।

श्रीलंका प्रतियोगिता में दूसरी सबसे सफल टीम है, जिसने छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान दो खिताबों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। बांग्लादेश 2012, 2016 और 2018 में तीन बार उपविजेता रहा है। इस बीच, श्रीलंका सात बार एशिया कप में उपविजेता रहा है – जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है।

एशिया कप की सबसे सफल टीमें

टीमखिताब (कुल)जीत के साल
भारत81984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023
श्रीलंका61986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022
पाकिस्तान22000, 2012

एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भारत

पाकिस्तान की दोनों एशिया कप जीत वनडे फॉर्मेट में आई हैं, जबकि भारत और श्रीलंका ने एशिया कप में T20 फॉर्मेट में भी एक-एक बार खिताब हासिल किया है। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा कोई अन्य टीम एशिया कप जीतने में कामयाब नहीं रही है। वर्तमान में भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है।

Asia Cup 2025: इन 5 दिग्गजों का नहीं दिखेगा जलवा, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम हैं शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H