जगदलपुर। जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्रि के ज्योति कलश स्थापना के लिए श्रद्धालु अब आॅनलाईन पंजीयन कर सकते हैं. यह प्रदेश का अपनी तरह का पहला पोर्टल है. जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन दंतेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्रि में कलश स्थापना करा सकते हैं. इस सुविधा का उद्घाटन आज बस्तर कलेक्टर धनंजय देवांगन ने किया. पहले दिन ही इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया.
अब तक लोग इस देवी मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलित करान के लिए जाकर बुकिंग कराते थे.
कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग
- सबसे पहले आपको मंदिर की वेबसाइट www.maadanteshwaritemplejdp.org पर जाना होगा.
- इसके बाद पहले पेज पर दाहिनी और आपको ज्योति कलश स्थापना के लिए आॅनलाईन पंजीयन का विकल्प मिलेगा.
- यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे अगर आप तेल का ज्योति जलाना चाहते हैं तो उसके लिए क्लिक करिए. अगर आप घी का ज्योति कलश जलाना चाहते हैं तो उसे क्लिक करिए.
- इसके बाद अपना डिटेल देकर ऑनलाइन पेमेंट करें.