आमोद कुमार, भोजपुर। जिले में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के व्यस्त इलाके टाउन थाना के बगल स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते दुकान में रखा कपड़ा धू-धू कर जलने लगा।
लाखों का सामान जलकर राख
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ राहत कार्य में सहयोग किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि उन्हें आसपास के लोगों से सूचना मिली थी कि दुकान में आग लगी है। जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान से धुआं निकल रहा था।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल रहा।
ये भी पढ़ें- बिहार को मिली एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, दिवाली और छठ पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए साबित होगी वरदान
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें