Rajasthan News: जोधपुर में आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू होने जा रही है। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ 32 संगठनों के करीब 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वे गुरुवार शाम जोधपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की और फिर जयपुर लौट गए।

संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस बैठक का मकसद कोई औपचारिक प्रस्ताव पारित करना नहीं है, बल्कि विभिन्न संगठनों के बीच तालमेल और सहयोग को और मजबूत करना है। यहां सहभागी अपने जमीनी अनुभवों को साझा करेंगे और मौजूदा राष्ट्रीय स्थिति का आकलन करेंगे। इसके साथ ही पंजाब, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर जैसे संवेदनशील इलाकों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
आंबेकर के अनुसार, इस मंच पर हर संगठन अपनी कार्यकारी समिति के जरिए निर्णय लेता है, इसलिए यहां का फोकस विचार-विमर्श और आपसी समझ बढ़ाने पर रहता है। बैठक में राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और सामाजिक दृष्टिकोण से जुड़े कई अहम विषय उठाए जाएंगे।
आज पहले दिन पांच प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा होगी सामाजिक सद्भाव कैसे बढ़ाया जाए, परिवार संस्था को किस तरह मजबूत किया जाए, पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को कैसे अपनाया जाए, क्षेत्रीय पहचान और भाषा-पहनावे की विविधता को किस तरह सम्मान दिया जाए और अंत में आत्मनिर्भरता व नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता को समाज में कैसे गहराया जाए।
जोधपुर में हो रही यह बैठक न केवल संघ परिवार के लिए, बल्कि भारतीय राजनीति और सामाजिक विमर्श के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यहां लिए गए निष्कर्ष और चर्चाएं आने वाले समय की रणनीतियों को दिशा दे सकती हैं।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- 3 महीने की बच्ची की मौत में लापरवाही: अस्पताल की जांच रिपोर्ट में मासूम के मामा को ही मार दिया, मानसी का नाम गायब, लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाए सवाल तो पत्रकार के खिलाफ की शिकायत
- दोस्तों के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 1 युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक
- Bihar Top News 09 november 2025: दूसरे चरण का रण थमा, तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज, यूपी-बिहार बॉर्डर सील, अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बिहार में गरजे सीएम मोहन, तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश, हरियाणा के सीएम का रोड शो, गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारत गोल्फ महोत्सव: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी आजमाया हाथ, लेफ्टिनेंट जनरल ने नए टैलेंट निखारने की कही बात, 11 वीर नारियां हुईं सम्मानित
