गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को श्री गोरखनाथ मंदिर में ‘सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह’ के अंतर्गत आयोजित ‘भारत के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां’ विषयक संगोष्ठी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अराजकता को लेकर बात कही. उन्होंने कहा कि अराजक राष्ट्र बहुत शीघ्र समाप्त हो जाता है. सीएम ने पाकिस्तान का उदाहरण भी दिया.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य चाणक्य ने एक बात कही थी कि कोई भी राष्ट्र बाह्य रूप से असुरक्षित हो और आंतरिक रूप से उसमें अगर उपद्रव हो तो राष्ट्र अराजक कहलाता है. अराजक राष्ट्र बहुत शीघ्र समाप्त हो जाता है. अराजक राष्ट्र की स्थिति वैसे ही होती है, जैसे आज आप पाकिस्तान की स्थिति देखते हैं. अंदर से पूरी तरह खोखला हो चुका है. अस्त व्यस्त हो चुका है. ये अराजकता किसी भी राष्ट्र को दुर्गति के कगार पर ले जाकर उसके अस्तित्व के सामने प्रश्नचिन्ह खड़ा कर सकता है. भारत इस दृश्य से प्राचीन काल से ही बहुत सजग और सतर्क कहा है. उसकी सुरक्षा के लिए उस तरीके के तौर तरीके अपनाने की प्रवृत्ति भी रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘आधी रोटी’ खाएंगे, लेकिन… मौलाना महमूद मदनी ने की मोहन भागवत की तारीफ, ट्रंप के टैरिफ पर कह डाली ये बात
सीएम ने आगे कहा कि वैदिक काल से ही हर भारतीय को इस बात की शिक्षा दी जाती है कि धरती हमारी माता है. हम सब इसके पुत्र हैं. और मां के साथ कोई भी सुयोग्य पुत्र किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ और अराजकता को बर्दाश्त नहीं कर सकता. भारत की आन मान और शान के साथ कोई दुस्साहस करेगा तो हर भारतवासी उठकर खड़ा होगा. यही तो प्रभु श्रीराम ने हम सबको कहा था कि मैं इन राक्षसों को पूरी तरह समाप्त करके धरती को राक्षस विहीन करूंगा. राक्षस विहीन करने का मतलब वो उपद्रवी तत्व जो राष्ट्र की सुरक्षा पर सेंध लगा रहे हैं, उससे राष्ट्र को मुक्त कराना. यही संकल्प रामराज्य की आधारशिला बनी थी.
भारत की सेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सेना में से एक- योगी
सीएम योगी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी बातें कही. उन्होंने कहा कि भारत की सेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सेना में से एक है. देश काल और परिस्थिति के अनुरूप वह भी अपनी रणनीति बदलते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या पहलगाम के बाद ऑपरेशन सिंदूर हो, हम लोगों ने सफलतम इन ऑपरेशन को करके दुश्मन को उसकी सीमाओं का अहसास कराया है. ये तभी हो सकता है जब पूरा देश एकजुट होकर अपनी रक्षा सेनाओं के साथ खड़ा होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें