महोबा. जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किसान की बीमारी की वजह से मौत हो गई. किसान के बड़े भाई को जब इस बात की जानकारी हुई तो सदमे उन्होंने भी दम तोड़ दिया. दो भाइयों की एक साथ मौत होने से परिवार और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. दोनों भाइयों की एक साथ अर्थी उठी, जिसे देखने वालों की आंखें छलक पड़ी. पूरी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- ‘रोज दंगे और अनाचार होते थे…’, भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- जब ये सीएम थे तो प्रदेश दंगाइयों के हवाले रहा
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली कुलपहाड़ के सुगिरा गांव का है. जहां रहने वाले कल्लू कुशवाहा (55) लंबे समय से बीमारी चल रहे थे. तबियत अधिक खराब होने की वजह से सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान कल्लू कुशवाहा की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही बड़े भाई प्यारेलाल कुशवाहा (58) को गहरा सदमा लगा. जिसकी वजह से उनकी तबियत भी बिगड़ गई, जिसके बाद प्यारेलाल कुशवाहा को भी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- पवन सिंह जाएंगे जेल? अंजली राघव बैड टच मामले में राज्य महिला आयोग ने दिखाई सख्ती, पुलिस को दिए कड़े निर्देश
लोगों का कहना है कि कल्लू कुशवाहा को प्यारेलाल कुशवाहा बहुत चाहते थे. कल्लू की मौत को प्यारेलाल बर्दाश्त नहीं कर पाए, जिसकी वजह से उन्हें सदमा लगा और जान चली गई. मौत के बाद दोनों भाई की एक साथ अर्थियां उठीं. जिसे देखकर पूरा गांव भावुक हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक