पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के बीच भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की ओर से एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मीडिया को संबोधित करते हुए BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस बार ब्यास दरिया में जितना पानी आया है, इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि जब साल 1988 में इतना पानी आया था, तो पानी छोड़ने से पहले चेतावनी जारी की गई थी।साल 2023 में आए पानी से 20 फीसदी ज्यादा पानी इस बार आया है।
उन्होंने चौंका देने वाली बात कही और कहा कि अगर भाखड़ा और पौंग बांध न होते, तो जून महीने में ही तबाही आ जाती। उन्होंने कहा कि बांध से ज्यादा पानी छोड़ना उनकी मजबूरी है क्योंकि बांध के पीछे काफी पानी जमा हो जाता है और अगर वह पानी नहीं छोड़ते, तो बांध खतरे में पड़ जाएगा।

उन्हें डैम की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। मनोज त्रिपाठी ने कहा कि पंजाब में बहुत ज्यादा पानी आ जाने के कारण उनकी बैठकें लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि वह पौंग बांध से बहुत नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ रहे हैं और साझेदार राज्यों की सहमति से ही पानी छोड़ा जा रहा है क्योंकि वह पानी रोककर नहीं रख सकते।
- CG Crime News : पश्चिम बंगाल में छत्तीसगढ़ के नामी ब्रांड की नकली साबुन की बिक्री, 2 आरोपी गिरफ्तार
- महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव और गुण्डाधूर सम्मान के लिए खिलाड़ियों से मांगे गए आवेदन, चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा 1 लाख नगद
- भाजपा जिला ग्रामीण की नई कार्यकारिणी घोषित : 51 कार्यसमिति सदस्य, 14 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 38 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल
- शनिवार को स्कूलों के समय में बदलाव : DPI ने शिक्षा सचिव को भेजा नया प्रस्ताव
- MP में पकड़ाई 6 करोड़ की ड्रग्स, टमाटर की आड़ में नेपाल से राजस्थान ले जा रहा था तस्कर, स्थानीय नेताओं से संरक्षण…