लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि यूपी पुलिस के कुछ जवान एक युवक को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. इतना ही नहीं युवक पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाई गई. उसके बाद उसे ऑटो में जबरदस्ती जानवरों की तरह भर दिया. जिसे कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए पुलिस की क्रूरता बताया है. हालांकि, लखनऊ पुलिस ने भी कांग्रेस के पोस्ट को लेकर सफाई दी है.
इसे भी पढ़ें- बस यही देखना रह गया था! 65 साल की बुजुर्ग महिला ने पति पर लगाया रेप का आरोप, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र, चारबाग का यह वीडियो बताया जा रहा है. पुलिस एक युवक को बीच सड़क पर लात-घूसों और डंडों से बेरहमी से पीटते हुए ऑटो में बिठा रही है. युवक की गलती क्या थी, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि अगर उसने कोई अपराध भी किया था तो क्या कानून हाथ में लेकर सड़क पर इस तरह पीटना पुलिस का अधिकार है? कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस ही जब कानून तोड़ती नज़र आए, तो फिर आम जनता का भरोसा किस पर रहेगा? बाबा जी की सरकार में कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर पुलिस की गुंडागर्दी खुलेआम सड़कों पर दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ें- LOVE के पन्ने में धोखे की स्क्रिप्टः आकाश बनकर युवती को प्यार के जाल में फांसा, कई बार मिटाई हवस, फिर…
वहीं लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के पोस्ट में कमेंट के जरिए जवाब देते हुए कहा, माडल शॉप चारबाग पर एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में दुकान काउंटर को बार बार धक्का देते हुये दुकानदारों से गाली-गलौच और पैसे की मांग की जा रही थी. उक्त व्यक्ति को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये थाने लाया गया अभियोग पंजीकृत कर हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक