Bihar News: बिहार के बांका में हुई यह वारदात वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाली है। यहां, विजयनगर सिंचाई कॉलोनी में शुक्रवार (05 सितंबर) को एक युवक की लाश गड्ढेनुमा स्थान से मिली, जिसकी हालत देखकर हर कोई दहल उठा। शव पर नमक डाला गया था, आंखें फोड़ दी गई थीं और हाथ भी तोड़ा गया था। इस बर्बर हत्याकांड का आरोप मृतक के ही दोस्त पर लगा है।

मृतक की पहचान जगतपुर मोहल्ला निवासी संजय झा के बेटे अंकित झा (20) के रूप में हुई है। हत्या का आरोप उसी मोहल्ले के नवल किशोर चौधरी के बेटे आशीष उर्फ भोलू (20) पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है।

भोलू ने उठाया था अंकित का फोन

अंकित के भाई आशुतोष झा ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह घर से निकला था और रात साढ़े दस बजे तक लौट आने की बात कही थी। रात साढ़े नौ बजे तक दोनों भाइयों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। अगले दिन गुरुवार को उसका मोबाइल ऑन हुआ तो कॉल भोलू ने ही रिसीव किया और कहा कि यह नंबर पटना लगा है। इसके बाद शुक्रवार सुबह अंकित का शव गड्ढे में मिला।

भोलू के घर में ही हुई अंकित की हत्या

गड्ढे में युवक के शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बांका सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी भोलू के माता-पिता नवल किशोर चौधरी और रामदुलारी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि, हत्या भोलू के घर के अंदर ही हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों दोस्त नशे के आदी थे और अक्सर आपस में झगड़ा करते रहते थे।

ये भी पढ़ें- अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, एक नाव जब्त, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें