लखनऊ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में देश भर के शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए. जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया. इनमें मधुरिमा तिवारी, विभा शर्मा और राम लाल सिंह यादव शामिल हैं. सीएम योगी ने इन तीनों शिक्षकों को बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सीएम ने तीन अलग-अलग पोस्ट कर शिक्षकों को बधाई दी. मीर्जापुर जनपद की में पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय रानी कर्णावती, की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को बधाई देते हुए सीएम ने लिखा कि ‘आपने अथक परिश्रम और प्रतिबद्धता से एक विद्यालय को जीवंत, आधुनिक और हरित शिक्षण संस्थान में रूपांतरित किया है. आपके विद्यालय को ‘हरित विद्यालय’ का सम्मान मिलना आपकी संवेदनशीलता व प्रकृति-प्रेम का अद्भुत उदाहरण है.’
इसे भी पढे़ं : रामलला के दर्शन को पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री : राम दरबार में किया साष्टांग प्रणाम, भगवान शिव का किया जलाभिषेक, चरणामृत भी लिया, देखिए तस्वीर
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के अंग्रेजी विभाग की प्रो. विभा शर्मा को बधाई देते हुए सीएम योगी ने लिखा कि ‘प्रो. विभा शर्मा जी ने थिएटर वर्कशॉप और Innovative Pedagogy के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी क्रिएटिविटी और विचारों को अभिव्यक्त करने का अद्भुत अवसर प्रदान किया है. शिक्षा में आपके ऐसे प्रयोग भावी पीढ़ियों को ज्ञान के साथ व्यक्तित्व निर्माण की ओर भी अग्रसर करते हैं’.
भदोही के रामलाल सिंह भी हुए सम्मानित
जनपद भदोही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़वापुर के शिक्षक राम लाल सिंह यादव को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025’ से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए सीएम ने लिखा कि ‘आपकी दूरदर्शी सोच और सतत प्रयासों का परिणाम है कि एक साधारण विद्यालय आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में प्रतिष्ठित होकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है. विद्यालय में ICT आधारित स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर आपने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें