लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में आज उन्हीं के कार्यकाल में हुए टोटी चोरी का मामला फिर से हरा हो गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने इस मामले का जिक्र करते हुए इसे कभी ना भूलने की बात की. साथ ही उन्होंने एक आईएएस अफसर और ओएसडी का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को कभी नहीं भूल सकता.
प्रेसवार्ता में अखिलेश ने कहा कि मैं ‘टोटी चोरी’ का मामला कभी नहीं भूल सकता. अखिलेश ने सरकार के ताकतवर अधिकारी अवनीश अवस्थी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने ही ये सब करवाया. बकौल अखिलेश- हम यह भूलने वाले नहीं हैं. ये बात सरकार भी जान ले और सरकार चलाने वाले भी जान लें.
इसे भी पढ़ें : ‘ये सरकार पढ़ने नहीं देना चाहती…’, अखिलेश ने BJP पर जमकर निशाना साधा, कहा- 27,000 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए
अखिलेश ने कहा कि मैनें आपको कई बार कहा है और फिर कहता हूं. टोटी चोरी वाला मामला एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, उसमें कहा गया था कि आईएएस अफसर एक अवनीश अवस्थी है और एक ओएसडी जो भाग गया. ये एक अखबार में ये जानकारी मिली थी. ये हम भूलने वाले नहीं है. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे खास IAS अधिकारी को सीधी चेतावनी दी है और कहा ही उसे कभी माफ नहीं करूंगा.
आप भूल सकते हैं हम नहीं…
बता दें कि यूपी में 2017 में योगी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आवास से टोटी गायब होने का मामला सुर्खियों में बना हुआ था. प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि आईएएस अवनीश अवस्थी ने पूरा कांड कराया था. हम पर आरोप लगे कि हम टोटी लेकर गए हैं. हमारे घर को गंगा जल से धुलवाओगे. चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह बात आप भूल सकते हो हम नहीं भूल सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें