देहरादून. प्रदेश की बीजेपी सरकार हर जनपद में वृद्धावस्थआ आश्रम बनाने जा रही है. इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से एक अपील की है. उन्होंने अपने और भगत सिंह कोश्यारी के गांव के बगल में एक-एक आश्रम बनाने की आग्रह किया है. एक्स पर एक पोस्ट साझा कर पूर्व सीएम ने सीएम धामी पर तंज कसा.
रावत ने लिखा कि ‘आज एक दिलचस्प समाचार छपा है. मुख्यमंत्री जी को संदर्भित करते हुए कहा गया है कि हर जिले में वृद्धावस्था आश्रम बनेंगे. मुझे भी अच्छा लग रहा है. बस इतना और कर दें कि एक वृद्धावस्था आश्रम मेरे गांव के बगल में और एक अपने गुरु भगत सिंह कोश्यारी जी के गांव के बगल में खोल दें, मेहर गाड़ी खोलें, माछखेत में खोलें, नाचनी में खोलें, कहीं भी खोलें.’
इसे भी पढ़ें : CM धामी ने 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैलेश मटियानी पुरस्कार से किया सम्मानित, कहा- अपने अनुभव, ज्ञान और परिश्रम से…
उन्होंने आगे लिखा कि ‘दूसरा, जो वृद्धजनों को पेंशन मिले, न मिले! हमारे समय में हमने प्रत्येक वृद्ध पुरुष व महिला को, जो 60 साल से ऊपर के हैं, पेंशन का पात्र बना दिया था और भाजपा ने सत्ता में आते ही बड़ी संख्या में महिलाओं को जिन्हें पेंशन मिल रही थी उनको अपात्र घोषित कर दिया तो वृद्धावस्था आश्रम बनाकर उस पाप का थोड़ा प्रायश्चित हो जाएगा’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें