हेमंत शर्मा, इंदौर। शहरवासियों की सुरक्षा और आपात स्थिति में त्वरित मदद के लिए आज से इंदौर पुलिस का नया हथियार सड़क पर उतर चुका है। डायल-100 को अपग्रेड कर शुरू की गई डायल-112 सेवा के तहत पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने आज पलासिया चौराहे से 49 अत्याधुनिक एफआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

थाना विजय नगर में महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा पंवार ने नए वाहन का पूजन कर शुरुआत की। इन हाईटेक गाड़ियों में जीपीएस, वायरलेस, डैशबोर्ड कैमरा, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और मेडिकल उपकरण जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। पुलिसकर्मियों को बॉडीवॉर्न कैमरे भी दिए गए हैं, ताकि घटनास्थल पर पारदर्शी और त्वरित कार्रवाई हो सके।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये वाहन फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल के तौर पर काम करेंगे और किसी भी अपराध, दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में तुरंत घटनास्थल तक पहुंचेंगे। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि सड़क हादसों और राहत कार्यों में भी तेजी आएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे डायल-112 नंबर का सही उपयोग करें और समय पर सही सूचना देकर इस सेवा को सफल बनाने में सहयोग दें।

डायल-112 सेवा के तहत अब एक ही नंबर पर सभी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी –

पुलिस सहायता: 100

महिला हेल्पलाइन: 181

चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098

साइबर हेल्पलाइन: 1930

फायर: 101

एंबुलेंस: 108

अब इंदौर में कोई भी सड़क दुर्घटना, अपराध, आगजनी, महिला सुरक्षा या अन्य आपात स्थिति में सिर्फ 112 डायल कर त्वरित मदद पा सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H