मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। Jain Chaturmas: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में जैन चातुर्मास कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें शामिल होने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे। जहां उन्होंने मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया।

दरअसल, स्टेशन रोड पर जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज अशोकनगर में चातुर्मास कर रहे हैं। आज भारी बारिश के बीच श्रावक शिविर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि मुनि श्री का आशीर्वाद समाज के लिए प्रेरणा है। गुरु महिमा दिवस के इस दिव्य आयोजन में आचार्य परंपरा के गौरव, निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में सहभागिता का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। पर्युषण आत्मशुद्धि व आत्मोन्नति का अभियान है, जो क्षमा, संयम और करुणा का मार्ग दिखाकर जीवन को श्रेष्ठ व समाजोपयोगी बनाने का संकल्प कराता है। इस भाव को साकार करने वाले गुरु ही वह आलोक हैं, जो जीवन को साधना व सदाचार की दिशा में प्रकाशित करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मुनि श्री सुधासागर जी महाराज का तपस्वी जीवन और उपदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए पथप्रदर्शक हैं। वे सचमुच एक चलते-फिरते तीर्थ हैं, जिनकी वाणी और आचरण आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अमूल्य धरोहर है। उनके चरणों में कोटिशः नमन।
बता दें कि मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन करने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के आने का सिलसिला जारी। इससे पहले कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। चातुर्मास कार्यक्रम जिले का धार्मिक केंद्र बन गया है। जहां बारिश के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें