परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नशे की बड़ी खेप पकड़ाई है। टमाटर की गाड़ियों में एक तस्कर 6 करोड़ की ड्रग्स (चरस) लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, देहात थाना पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक में टमाटर की आड़ में नशे का खेप ले जाया जा  रहा है। जिस पर पुलिस ने कोटा-झांसी हाइवे पर ट्रक को रोका और जांच की तो करीब 30 किलो चरस बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ 20 लाख रुपए है। पुलिस ने कोलारस निवासी आरोपी संदीप सरदार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि यूपी का आरोपी मोहन ठाकुर संदीप को चरस सप्लाई करता था। जिसे वह आगे डिलीवर करता था। मोहन यहां टमाटर लेकर आता था और इसकी आड़ में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। यह मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी कार्रवाई में से एक है। आरोपी पहले भी एक NDPS एक्ट में गिरफ्तार हो चुका था। जेल में अन्य तस्करों के संपर्क में आया और बाहर आने के बाद उसने दोबारा काम शुरू कर दिया। 

उन्होंने बताया कि आरोपी इसे राजस्थान में खपाने ले जा रहा था। लेकिन आशंका है कि एक से अधिक जिलों में इसका नेटवर्क होगा। आरोपी ने NDPS तस्करी से काफी प्रॉपर्टी बनाई है। उसकी संपत्ति को अटैच किया जाएगा। इस साल हमने 10 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है। आरोपी के खिलाफ 6 अपराध दर्ज हैं। 5 अपराध कोलारस थाने और 1 ड्रग्स तस्करी का मामला गुना में दर्ज है।

बताया जा रहा है कि नशे की खेप नेपाल से लाई जाती थी। पुलिस अब आरोपी को रिमांड ओर लेकर नेपाल और अन्य जगह के कनेक्शन को सर्च करेगी।बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप को स्थानीय नेताओं का संरक्षण है जिसके चलते वह अपने इन कृत्यों को अंजाम दे रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H