रायपुर. राजधानी में गणेश विसर्जन झांकी पुराने रूट पर सोमवार 8 सितंबर की रात निकलेगी. झांकी रूट को सुरक्षा के लिहाज से छह सेक्टरों में बांटकर 8 सौ पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए जाएंगे. गणेशोत्सव के दौरान डीजे बैन कर दिया था. अब विसर्जन झांकी में डीजे के साथ पटाखे भी प्रतिबंधित किए गए हैं. झांकी मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन से भी निगरानी और रिकॉर्डिंग की जाएगी.
इस रात भारी वाहनों को शहर के बाहर रोका जाएगा. झांकियां शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानीबस्ती से लाखेनगर होते हुए रायपुरा महादेव घाट जाएगी. लिहाजा पूरी रात उक्त रूट पर केवल श्रद्धालु पैदल ही पहुंच पाएंगे. उनकी सुविधा के लिए वाहन पार्किंग स्थल तय किए गए हैं.

विसर्जन के बाद अमलेश्वर या भाठागांव होकर लौटेंगे वाहन
महादेव घाट में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद झांकियों में शामिल वाहन अमलेश्वर या भाठागांव होकर वापस लौटेंगे. इसी तरह नौ सितंबर को अमलेश्वर की ओर किसी भी वाहन को खारून नदी पुल से नहीं आने दिया जाएगा. अमलेश्वर की ओर से आने वाले भाठागांव, काठाडीह, दतरेंगा होकर आवागमन कर सकेंगे. तेलीबांधा-शास्त्री चौक से जी. ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका से रिंग रोड एक होकर निकलेंगे. वहीं फाफाडीह चौक से स्टेशन रोड, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी होकर आवागमन कर सकेंगे.
शारदा चौक से टोकन लेकर झांकियां करेंगी प्रवेश
रात आठ बजे तक झांकी रूट पर खुलने वाले सभी रास्ते बैरिकेड से बंद कर दिए जाएंगे. झांकियां राठौर चौक से गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड होते हुए शारदा चौक आएंगी. यहां से टोकन लेकर झांकी रूट में प्रवेश करके जयस्तंभ चौक की ओर बढ़ेंगी. शारदा चौक पर तात्यापारा चौक से आने वाली झांकियों को एक के बाद एक सिस्टम से प्रवेश दिया जाएगा.
सादी वर्दी में तैनात टीम करेगी संदिग्धों को गिरफ्तार
पुलिस के उच्च अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं. सभी सेक्टरों में एएसपी स्तर के अधिकारी प्रभारी के रूप में तैनात रहेंगे. उनके अधीन छोटे-छोटे सेक्टरों में टीआई और एसआई सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. सादी वर्दी में भी पुलिस टीम तैनात रहेगी, जो संदिग्धों की जांच व धरपकड़ करेगी. झांकी मार्ग पर भीड़ में नशेड़ियों, संदिग्ध लोगों और प्रतिबंधित चीजें मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.