Rajasthan News: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. आधी रात करीब 2 बजे रामकुमार धावाई की गली में एक पुराना जर्जर मकान अचानक ढह गया.

इस हादसे में बंगाल से आए प्रवासी परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और बचाव टीमों की मदद से मलबे से बाहर निकालकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आसपास के लोगों के मुताबिक हादसे के बाद कुछ देर तक सिर्फ मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह ने बताया कि पांच लोगों को जिंदा बचा लिया गया, लेकिन दो लोगों को नहीं बचाया जा सका.
सिविल डिफेंस अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि यह मकान काफी पुराना था और लगातार हो रही बारिश से इसमें सीलन बढ़ गई थी. दीवारों और नींव के कमजोर होने की वजह से यह हादसा हुआ. जिस मकान में परिवार रह रहा था, वह किराए पर लिया गया था.
इस घटना ने एक बार फिर शहर में मौजूद जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जयपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में कई पुराने मकान किसी भी वक्त खतरा बन सकते हैं.
पढ़ें ये खबरें
- दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली में दबकर मां-बेटी की मौत, पिता के सामने ही 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम; 1 हफ्ते पहले ही मनाया था बेटी का जन्मदिन
- ‘छिंदवाड़ा मामले में राजनीति कर रही कांग्रेस’, CM डॉ. मोहन बोले- मैंने पीड़ित परिवारों के घर जाकर की मुलाकात, जबकि PCC चीफ इवेंट की तरह…
- जान की कीमत इतनी सस्ती! 100 रुपए के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, चिल्लाती रही भाभी मगर नहीं पसीजा दरिंदे का दिल
- CG News : नक्सलियों को एक और बड़ा झटका, इनामी माओवादी लीडर मंदा रूबेन ने किया सरेंडर
- इंदौर के पास दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार दंपति, 3 और 5 साल के मासूम बच्चे भी घायल, प्रत्यक्षदर्शी बोले- इनका हाथ गया