Rajasthan News: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. आधी रात करीब 2 बजे रामकुमार धावाई की गली में एक पुराना जर्जर मकान अचानक ढह गया.

इस हादसे में बंगाल से आए प्रवासी परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और बचाव टीमों की मदद से मलबे से बाहर निकालकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आसपास के लोगों के मुताबिक हादसे के बाद कुछ देर तक सिर्फ मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह ने बताया कि पांच लोगों को जिंदा बचा लिया गया, लेकिन दो लोगों को नहीं बचाया जा सका.
सिविल डिफेंस अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि यह मकान काफी पुराना था और लगातार हो रही बारिश से इसमें सीलन बढ़ गई थी. दीवारों और नींव के कमजोर होने की वजह से यह हादसा हुआ. जिस मकान में परिवार रह रहा था, वह किराए पर लिया गया था.
इस घटना ने एक बार फिर शहर में मौजूद जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जयपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में कई पुराने मकान किसी भी वक्त खतरा बन सकते हैं.
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


