Chandra Grahan 2025: इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण रविवार 7 सितंबर 2025 यानी कल लगने वाला है. पूर्ण चंद्रग्रहण होने के कारण इसका असर भारत में भी दिखेगा. यह चंद्रग्रहण सूतक काल में लग रहा है जिसका असर गर्भवती महिलाओं पर पड़ सकता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस दौरान अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें.
Also Read This: Psoriatic Arthritis: ये गलतियां आपके सोरियाटिक अर्थराइटिस को कर सकती हैं Trigger… जानिए क्या करें, क्या न करें…

Chandra Grahan 2025
गर्भवती महिलाओं के लिए चंद्रग्रहण के दौरान पालन करने योग्य सावधानियाँ
क्या करें (Chandra Grahan 2025)
1- आराम करें और तनाव न लें, इस दौरान मानसिक शांति बनाए रखें.
2- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंत्र जप या सकारात्मक सोच बनाए रखना लाभकारी माना जाता है.
3- तुलसी के पत्ते खाने में पहले से डाल दें (मान्यता के अनुसार ग्रहण के दौरान भोजन अशुद्ध हो सकता है).
4- ग्रहण के बाद स्नान करें और वस्त्र बदलें.
5- घर में साफ-सफाई रखें और वातावरण को शांतिपूर्ण बनाए रखें.
Also Read This: अंकुरित आलू खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें इसे सुरक्षित तरीके से कैसे खाएं
क्या न करें (Chandra Grahan 2025)
1- तेज़ या धारदार वस्तुओं का प्रयोग न करें – जैसे कैंची, सुई, चाकू इत्यादि (मान्यता है कि इससे शिशु को चोट लग सकती है).
2- ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए – खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए (शारीरिक निष्क्रियता से कुछ नकारात्मक प्रभाव माने जाते हैं).
3- खुली छत या खिड़की के पास न जाएं – सीधा चंद्रमा की रोशनी से बचने की सलाह दी जाती है.
4- ग्रहण के समय भोजन या पानी का सेवन न करें – यदि चिकित्सकीय कारणों से ज़रूरी हो, तो डॉक्टर से परामर्श लें.
Also Read This: Sabudana ka Halwa Recipe: व्रत में स्वाद और ऊर्जा का खजाना है साबूदाना का हलवा, जानें बनाने का आसान तरीका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें