अमृतसर। पंजाब में बारिश के कारण हाहाकार मचा है। भारी बारिश के कारण अधिकांश जिले बाढ़ की चपेट में है। इसी बीच अब शुक्रवार को भी पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज के मौसम की बात करें तो मोहाली, होशियारपुर और लुधियाना में बारिश हो रही है। राज्य के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों की और चिता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने लुधियाना, रूपनगर, मोगा, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अभी भी अगले 3 दिनों तक पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी बीच चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने पूरे राज्य में बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 सितंबर से दोबारा से मानसून सक्रिय होगा और भारी बारिश की संभावना है।

लगातार बढ़ थी मौतों की संख्या
बाढ और बारिश की घटना में 12 जिलों में 43 लोगों की मौत हुई है। इनमें अमृतसर (5), बरनाला (5), बठिंडा (4), होशियारपुर (7), लुधियाना (4), मानसा (3), पठानकोट (6), गुरदासपुर (2), एसएएस नगर (2), फिरोजपुर (1), फाजिल्का (1), रूपनगर (1), पटियाला (1) और संगरूर (1) शामिल हैं। पठानकोट जिले से 3 लोग लापता है, जिनका कोई पता अभी तक नहीं चला है।
- डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकातः 6 साल बाद दोनों के बीच 100 मिनट हुई बातचीत, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- शी बहुत टफ नेगोशिएटर
- शहडोल में बड़ा रेल हादसा टला: OPM के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर की लापरवाही से मचा हड़कंप
- CM योगी से मिले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, अग्निवीर योजना के विरोध के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग
- Team India को मिल गया चेतेश्वर पुजारा का असली रिप्लेसमेंट! नंबर-3 की जिम्मेदारी उठाने को तैयार ये धाकड़ बल्लेबाज …
- शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग: नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

