अमृतसर। पंजाब में बारिश के कारण हाहाकार मचा है। भारी बारिश के कारण अधिकांश जिले बाढ़ की चपेट में है। इसी बीच अब शुक्रवार को भी पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज के मौसम की बात करें तो मोहाली, होशियारपुर और लुधियाना में बारिश हो रही है। राज्य के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों की और चिता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने लुधियाना, रूपनगर, मोगा, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अभी भी अगले 3 दिनों तक पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी बीच चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने पूरे राज्य में बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 सितंबर से दोबारा से मानसून सक्रिय होगा और भारी बारिश की संभावना है।

लगातार बढ़ थी मौतों की संख्या
बाढ और बारिश की घटना में 12 जिलों में 43 लोगों की मौत हुई है। इनमें अमृतसर (5), बरनाला (5), बठिंडा (4), होशियारपुर (7), लुधियाना (4), मानसा (3), पठानकोट (6), गुरदासपुर (2), एसएएस नगर (2), फिरोजपुर (1), फाजिल्का (1), रूपनगर (1), पटियाला (1) और संगरूर (1) शामिल हैं। पठानकोट जिले से 3 लोग लापता है, जिनका कोई पता अभी तक नहीं चला है।
- फिलिस्तीन झंडा लहराने वाला गिरफ्तारः ईद मिलादुन्नबी जुलूस में विदेशी झंडा लेकर चल रहा था इरफान, 5 लाख की राशि से बाउंड ओवर करवाया
- रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग ठेका: सीनियर डीसीएम बोले- रेलवे ‘मेहरबान’ नहीं, 15 दिनों के वक्त के बाद 7 दिन का ग्रेस
- ‘B फॉर बीड़ी-बिहार’ पर केरल कांग्रेस का बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया सेल को किया भंग ; पहले बिहारियों को ठेस पहुंचाने पर मांगी थी माफी
- जान की कोई कीमत नहीं क्या? तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो भाईयों को रौंदा, फिर जो हुआ…
- कबीरधाम में फॉरेंसिक लैब का डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया शुभारंभ, कहा – विज्ञान से न्याय होगा और मजबूत…