Paytm Share Price: पिछले एक साल से Paytm का शेयर लगातार निवेशकों को चौंका रहा है. बीएसई के आंकड़े बताते हैं कि Paytm ने मात्र 12 महीनों में 101% का शानदार रिटर्न दिया है, जबकि इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स 1.6% की गिरावट में रहा. यानी, जहां मार्केट गिर रहा था, वहीं Paytm ने अपने निवेशकों की पूंजी लगभग दोगुनी कर दी.
साल 2025 में भी इस तेजी का सिलसिला जारी है. अब तक Paytm ने 28% तक का रिटर्न दिया है. कंपनी की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) है.
Also Read This: SpiceJet के शेयर पर मंडराया खतरा, 234 करोड़ का घाटा, सोमवार को निवेशकों का भरोसा डूबेगा?

Paytm Share Price
मौजूदा हालात (Paytm Share Price)
शुक्रवार, 5 सितंबर को जब मार्केट में उतार-चढ़ाव हावी था, तब भी Paytm का शेयर मजबूती बनाए रहा. कारोबारी सत्र खत्म होते-होते यह शेयर 1.3% की बढ़त के साथ 1,254 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह संकेत है कि निवेशकों का भरोसा अभी भी कंपनी पर कायम है.
Also Read This: सोने-चांदी की महंगाई ने तोड़े रिकॉर्ड, सुनहरा मौका या खतरे की घंटी? जानिए महंगाई के बड़े कारण
एनालिस्ट की राय (Paytm Share Price)
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एनालिस्ट शिवांगी सारदा का कहना है:
- Paytm का शेयर अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है.
- मौजूदा ट्रेंड में इसमें मजबूत खरीदारी देखी जा रही है.
- तकनीकी दृष्टिकोण से यह शेयर अभी भी पॉजिटिव पोज़ीशन में है.
Also Read This: Anil Ambani पर नया संकट: BOB ने किया फ्रॉड घोषित, हजारों करोड़ के कर्ज पर खड़ा हुआ नया विवाद
आगे का टारगेट (Paytm Share Price)
एनालिस्ट के मुताबिक, ट्रेडिंग नजरिए से Paytm पर ₹1,300 का टारगेट प्राइस रखा जा सकता है. रिस्क मैनेज करने के लिए ₹1,215 पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या Paytm का शेयर निवेशकों को आने वाले महीनों में भी इसी तरह मल्टीबैगर रिटर्न देगा, या फिर मौजूदा स्तरों से इसमें गिरावट देखने को मिलेगी?
Also Read This: GST रिफॉर्म के बाद टाटा का बड़ा सरप्राइज! 1.55 लाख तक घटाए गाड़ियों के दाम, देखें नई कीमतें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें