मध्य प्रदेश में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। दो अलग-अलग जगहों पर छह लोग नदी में डूब गए। लेकिन समय रहते चार लोगों को बचा लिया गया। जबकि दो लोग लापता है, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।

मैहर में तीन डूबे, दो को बचाया गया

तनवीर खान, मैहर। जिले के अमरपाटन में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को कठहा गांव के पास बिहर नदी में गणेश मूर्ती विसर्जन के दौरान तीन लोग डूब गए। ग्रामीणों ने दो लोगों को बचा लिया, लेकिन रामायण कोरी (38) पिता रामसिया कोरी का पता नहीं चल सका। सूचना मिलती ही थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते, तहसीलदार आर डी साकेत घटना स्थल पर पहुंचे। रात की वजह से कुछ पता नहीं चल सका आज सुबह से ग्रामीणों की मदद से तलाश जारी है।

आष्टा में एक की तलाश जारी

अमित मंकोडी, आष्टा। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्राम हरार्जखेड़ी की पपनाश नदी में 3 बालक डूब गए। 10 से 12 वर्ष के बच्चे नदी के किनारे कीचड़ में फिसल कर बह गए। हालांकि चौकीदार ने दो बालकों को डूबने से बचा लिया। जबकि बंटी (10) पिता राजेश मालवीय लापता हो गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले चौकीदार ने नदीं से बच्चों को भगाया था। फिलहाल ग्रामीण तलाश में जुटी हुए और सीहोर एसडीईआरएफ को सूचना दे दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H