गुरदासपुर। पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के बीच गुरदासपुर जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर हर कोई ताज्जुब में है। गुरदासपुर जिले के भैणी खादर गांव में ब्यास दरिया के बीच बहकर आया एक दुर्लभ पैंगोलिन ग्रामीणों को दिखाई दिया।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे काबू कर पिंजरे में डाला और तुरंत सूचना वाइल्डलाइफ विभाग को दी। इस दुर्लभ प्रजाति के जीव को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पिंजरे के पास नजर आए। वाइल्डलाइफ पठानकोट के इंचार्ज परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पैंगोलिन को सुरक्षित नदी किनारे जंगल में छोड़ दिया।
इस अनोखे जीव को देखने के लिए इलाके के लोग दूर-दराज़ से पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो ज़्यादातर रात में सक्रिय रहता है और अपनी सुरक्षा के लिए गोल होकर बैठ जाता है। पंजाब में इसे देखना बेहद कम होता है। लोगों का कहना है कि बाढ़ और भारी बारिश के कारण कई जंगली जीव अपने ठिकानों से बाहर निकलकर गांवों और आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।
- सर्किट हाउस के कर्मचारी ने केदार कश्यप पर लगाया मारपीट का आरोप, मंत्री बोले – आरोप पूरी तरह गलत
- सरपंच की बेरहमी से हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, विधायक निर्मला सप्रे के बताए जा रहे करीबी
- ‘मुर्दा’ उगलेगा मौत के राजः 12 दिन बाद कपड़ा व्यापारी की कब्र से निकाली गई लाश, एक VIDEO ने पुलिस को ऐसा करने पर किया मजबूर
- उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, मौके पर SP समेत पुलिस की टीम मौजूद, ड्रोन और मेटल डिटेक्टर से तलाश जारी
- झांकियों से जगमगाई संस्कारधानी VIDEO : राजनांदगांव में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, 800 से अधिक पुलिस जवान रहे तैनात, ड्रोन कैमरे से भी की निगरानी