गुरदासपुर। पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के बीच गुरदासपुर जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर हर कोई ताज्जुब में है। गुरदासपुर जिले के भैणी खादर गांव में ब्यास दरिया के बीच बहकर आया एक दुर्लभ पैंगोलिन ग्रामीणों को दिखाई दिया।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे काबू कर पिंजरे में डाला और तुरंत सूचना वाइल्डलाइफ विभाग को दी। इस दुर्लभ प्रजाति के जीव को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पिंजरे के पास नजर आए। वाइल्डलाइफ पठानकोट के इंचार्ज परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पैंगोलिन को सुरक्षित नदी किनारे जंगल में छोड़ दिया।
इस अनोखे जीव को देखने के लिए इलाके के लोग दूर-दराज़ से पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो ज़्यादातर रात में सक्रिय रहता है और अपनी सुरक्षा के लिए गोल होकर बैठ जाता है। पंजाब में इसे देखना बेहद कम होता है। लोगों का कहना है कि बाढ़ और भारी बारिश के कारण कई जंगली जीव अपने ठिकानों से बाहर निकलकर गांवों और आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।
- हाइवे पर मौत का तांडवः सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा पलटा ट्रक, 2 महिला और वाहन चालक की मौत, दो की हालत नाजुक
- विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने डायरी-कैलेंडर का किया विमोचन, बजट सत्र की तिथियां घोषित, कहा -बजट सत्र के दौरान आम जनता से जुड़े सवालों पर सरकार देगी जवाब
- 3 फरवरी को आएगा बिहार का बजट: 27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल
- ‘अब्दुल’ की गलती यह है कि वह भारतीय मुसलमान हैं’, बैतूल में निजी ‘स्कूल भवन’ पर बुलडोजर एक्शन की ओवैसी-इमरान प्रतापगढ़ी ने की निंदा, मदरसा बनाने की उड़ी थी अफवाह
- महाराष्ट्र चुनाव 2026: एआईएमआईएम नेअपने ही रिकॉर्ड तोड़े! संभाजीनगर में 14 सीटों पर आगे


