MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश से राहत मिलेगी। सोमवार को कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई। एमपी में मानसून समेत दो टर्फ एक्टिव है लेकिन स्ट्रॉन्ग नहीं हैं। इसलिए तेज बारिश नहीं हो रही है। लेकिन कल से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार को कुछ ही जिलों में पानी गिरा। आज सोमवार को कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद बारिश शुरू होगी। प्रदेश में अभी उत्तरी गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। अगले 2 दिन में यह आगे बढ़ेगा, जिसका असर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: एमपी में दिखा पूर्ण चंद्र ग्रहण, CM डॉ मोहन कई विभागों की करेंगे समीक्षा, उज्जैन में कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का समापन, BU का दीक्षांत समारोह, राजधानी में आज भी बिजली रहेगी गुल

मंगलवार (9 सितंबर) को पूर्वी हिस्से में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मानसून ने 16 जून को दस्तक दी थी। तब से अब तक औसत 41.2 इंच बारिश हो चुकी है। एमपी की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यानी कोटे से 4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है।

ये भी पढ़ें: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद: राहत सामग्री देने के लिए भोपाल में लगेगा कैंप, विधायक ने लोगों से की ये खास अपील

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H