पटियाला। पंजाब में बाढ़ के कारण की गई छुट्टियों के बाद स्कूल फिर खुल गए हैं। कुछ जिलों में अब भी स्कूल बंद है। इन सभी के बीच स्कूल खुलते ही पटियाला जिले के नाभा के गांव दुलड्डी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बच्चों को स्कूल ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दुलड्डी गांव के पास एक निजी स्कूल की बस सड़क किनारे बने सेम नाले में पलट गई। बस में बच्चे सावर थे। इस घटना से सभी सदमे में आ गए और डरने लगे थे। चीख पुकार मचने लगी तो आसपास के लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और मौके पर पहुंच गए किसी तरह बच्चों को मुश्किल से बाहर निकला गया।
यह बस आसपास के कई गावों के बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी कि सामने से अचानक एक गाड़ी आ गई। इस दौरान संतुलन खो जाने के कारण बस नाले में गिर गई। बस में सवार बच्चों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद शीशा तोड़कर सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और बच्चों की मदद की।

जानकारी मिलते ही चौकी छीटांवाला के प्रभारी गुरमीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और आगे जरूरी कार्रवाई की जाएगी। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।
- नितिन नबीन बनने जा रहे हैं बीजेपी के नए कप्तान, दिल्ली से बिहार तक तेज हुई सियासी हलचल, नामांकन आज… कल लेंगे शपथ!
- IND vs NZ 3rd ODI: क्रिस गेल का महारिकॉर्ड टूटा, टीम की हार में भी विराट कोहली ने रचा इतिहास
- भोपाल में हिंदू युवती के साथ मारपीट, दोस्त पर भी हमला; मदरसे के सामने स्कूटी खड़ा करने को लेकर विवाद, भाई को भी सिर में आई गंभीर चोट
- Raipur News : राजधानी के आधा दर्जन प्रमुख मार्ग नो फ्लैक्स जोन घोषित, सरकारी विज्ञापनों को ही छूट
- Rajasthan News: हीरो बनने का सपना, जेब में सिर्फ 1 हजार रुपये… 15 साल का लड़का पहुंच गया मुंबई


