कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में जदयू कार्यालय के बाहर आज सोमवार (8 सितंबर) को बिहार राज्य परिचारी संघ के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने वर्ष 2024 में बहाली परीक्षा तो कराई लेकिन उसका पूरा परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है। उनके मुताबिक केवल 10 से 20 उम्मीदवारों का ही रिजल्ट घोषित किया गया है, बाकी अभ्यर्थियों को अनिश्चितता में छोड़ दिया गया। इसी मुद्दे को लेकर कर्मचारियों ने सरकार और जदयू के नेतृत्व के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।

मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री से सीधा बातचीत हो जाए, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान निकल सके। परिचारी संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि, वह वर्ष 2012 से लगातार काम कर रहे हैं। इतने लंबे समय तक सेवा देने के बावजूद भी उन्हें स्थाई नहीं किया गया और ना ही उनके नियमित वेतन की सुविधा दी गई।

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन तो मिल रहा लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी कारण से सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा मुलाकात कर अपनी मांग से अवगत कराना चाहते हैं।

पुलिस ने बरसाई थी लाठियां

बता दें कि पिछले सप्ताह भी जब वह अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे, तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाई थी और लाठियां बरसाते उन्हें वहां से खदेड़ कर भगा दिया था। बावजूद इसके आज फिर से इन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया है, ऐसे में अब देखना है कि सरकार इनके मांग को कितना तरजीह देती है? फिलहाल प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने कराई थी बाबू जगदेव प्रसाद की हत्या’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, जानें और क्या-क्या कहा?