Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर धमकी भरे संदेशों से दहशत में है। सोमवार को शहर के दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जैसे ही यह सूचना प्रशासन तक पहुंची, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

किन स्कूलों को मिली धमकी?
जानकारी के अनुसार, जयपुर के मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा के एक अन्य स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला। इसमें साफ लिखा गया कि स्कूल परिसर को बम से उड़ाया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की तलाशी
धमकी की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर की गहन जांच शुरू कर दी। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड भी तलाशी में जुटे। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौर करने वाली बात है कि जयपुर में इस तरह के धमकी भरे संदेश कोई नई बात नहीं हैं। हाल ही में 20 अगस्त को शहर के प्रतिष्ठित द पैलेस स्कूल को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले ने भी पूरे शहर को तनाव में डाल दिया था। फिलहाल पुलिस साइबर टीम ईमेल के सोर्स की जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- 3 महीने की बच्ची की मौत में लापरवाही: अस्पताल की जांच रिपोर्ट में मासूम के मामा को ही मार दिया, मानसी का नाम गायब, लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाए सवाल तो पत्रकार के खिलाफ की शिकायत
- दोस्तों के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 1 युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक
- Bihar Top News 09 november 2025: दूसरे चरण का रण थमा, तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज, यूपी-बिहार बॉर्डर सील, अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बिहार में गरजे सीएम मोहन, तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश, हरियाणा के सीएम का रोड शो, गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारत गोल्फ महोत्सव: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी आजमाया हाथ, लेफ्टिनेंट जनरल ने नए टैलेंट निखारने की कही बात, 11 वीर नारियां हुईं सम्मानित
