Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर धमकी भरे संदेशों से दहशत में है। सोमवार को शहर के दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जैसे ही यह सूचना प्रशासन तक पहुंची, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

किन स्कूलों को मिली धमकी?
जानकारी के अनुसार, जयपुर के मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा के एक अन्य स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला। इसमें साफ लिखा गया कि स्कूल परिसर को बम से उड़ाया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की तलाशी
धमकी की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर की गहन जांच शुरू कर दी। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड भी तलाशी में जुटे। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौर करने वाली बात है कि जयपुर में इस तरह के धमकी भरे संदेश कोई नई बात नहीं हैं। हाल ही में 20 अगस्त को शहर के प्रतिष्ठित द पैलेस स्कूल को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले ने भी पूरे शहर को तनाव में डाल दिया था। फिलहाल पुलिस साइबर टीम ईमेल के सोर्स की जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार

