विक्रम मिश्र, लखनऊ. ईडी ने यूएफएचएल के प्रमोटर और निदेशक अनिल मिठास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने यूपी पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग लिमिटेड (यूएफएचएल), अनिल मिठास, मधु मिठास और मेसर्स यूएफएचएल के अन्य प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें- अपने ही गढ़ में कांग्रेस हो रही कमजोर! आम जनता तो छोड़िए स्थानीय नेता भी राहुल गांधी के पहुंच से दूर, कहीं भारी न पड़ जाए गुटबाजी

बता दें कि उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) द्वारा विकसित की जा रही अरण्य परियोजना में यूएफएचएल के प्रमोटर अनिल मिठास एचयूएफ की 100.06 करोड़ रुपये (लगभग) की संपत्ति कुर्क की. ईडी ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) और उसके प्रमोटरों-निदेशकों के खिलाफ पीएमएलए के तहत FIR दर्ज की थी. ईडी की अब तक की जांच से पता चला है कि मेसर्स यूएफएचएल कंपनी के मुख्य प्रमोटर और प्रमुख व्यक्ति अनिल मिठास द्वारा लगभग 126.30 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी मलेशिया में छिपकर…मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना, दादा फिरोज गांधी को लेकर दे दिया बड़ा बयान

अप्रैल में हो चुकी है गिरफ्तारी

16 अप्रैल 2025 को ईडी ने अनिल मिठास को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश देकर आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किया था. यूएचएफएल और उससे जुड़े लोगों की 25.94 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया गया था. ऐसे में अब तक कुल 126 करोड़ रुपए की संपत्तियों की कुर्की की जा चुकी है. अनिल मिठास अब भी न्यायिक हिरासत में है.